दो या दो से अधिक Singular nouns या pronoun यदि and से जुडे हो,तो उनके साथ Plural verb का प्रयोग होता है
- जैसे- She and her brother have gone
जबand से जुडे Singular nouns एक ही वस्तु या व्यक्ति का बोध कराते है, तो Singular nouns का प्रयोग होता है
- जैसे- The poet and singer has come.
यदि एक ही Noun से पहले Article आए तो समझें कि एक ही व्यक्ति या वस्तु की चर्चा है यदि दोंनों Nouns से पहले Article आए तो समझें कि दो व्यक्तियों या वस्तुओं की चर्चा है
- जैसे- The poet and the singer have come.
कुछ subjects इन शब्दों द्वारा जोडे जाते है As well as , along with, together with, with, in addition to, like, unlike, but, except, besides etc ऐसे वाक्यो के verbs इन शब्दों से पहले प्रयुक्त होने वाले words के अनुसार Singular या plural होते है
- जैसे- He as well as you is guilty.
यदि वाक्य का subject each, every, either, neither, one, everyone, anyone, no one, someone, nobody, somebody etc हो तो Singular verb का प्रयोग होता है
- जैसे- Either of them has stolen my watch.
दो या दो से अधिक nouns/pronouns यदि or, nor, either… or, neither … nor से जुडे हो तो verbअपने सबसे नजदीक आने वाले noun/pronoun के अनुसार प्रयुक्त होगा
- जैसे- Nether he nor I am coming.
कुछ ऐसे Singular nouns है जो and से जुडे होते है और प्रयोग में बराबर एक साथ आते है ऐसे वक्यों में सदा Singular verb का प्रयोग होता है क्योंकि उनसे एक ही व्यक्ति या भाव का बोध होता है
- जैसे- Whisky and soda was served in the party.
यदि clause का subject कोई Relative pronoun (who, which, that) हो, तोverb उस Relative pronoun से पहले आने वाले nouns/pronouns के अनुसार प्रयुक्त होता है
- जैसे-It is I who am helping them.
यदि वाक्य का subject कोई ऐसा Noun हो, जिससे निश्चित दूरी, समय, मात्रा, रकम सा वजन का बोध हो तो Plural रहने पर भी ऐसे Subjects के साथ Singular verb का प्रयोग होता है, क्योकि उनसे संख्या का बोध न होकर निश्चित मात्रा या परिमाण का बोध होता है
- जैसे- Eight hours is enough for the work.
कुछ Nouns के दो भाग होते है Glasses, shoes, scissors, pants, trousers, spectacle आदि ऐसे ही Noun है यदि वाक्य में इनका प्रयोग subject की तरह हो, तो इनके साथ Plural verb का प्रयोग होता है
- जैसे- Her scissors are sharp.
परंतु यदि इनके पहले a pair of आये तो singular verb का प्रयोग होगा
- जैसे- A pair of scissors has been bought.
Furniture, luggage, scenery, information, advice, news, percentage, poetry, knowledge, money, music आदि कुछ ऐसे ऐसे शब्द है जो सदा Singular होते है और उनके साथ Singular verb का ही प्रयोग किया जाता है
- जैसे- All her Furniture is good.
कुछ ऐसे बीमारी, खेल, विषय तथा देशों के नाम है जिनके अंत S में लगा रहता है फिर भी इनके साथ Singular verb का प्रयोग होता है
- बीमारियों के नाम- measles, mumps etc
- खेलों के नाम – – billiards, darts, bowls etc
- विषयों के नाम- – physics, statistics, Mathematics, civics etc
- देशों के नाम- – The united states, The west Indies, Athens, Wales etc
- जैसे- Physics is not an easy subject.
Jury, mob, council, committee, audience, family, army, team, government, crew आदि से यदि समूह का बोध हो, तो इनके साथ Singular verb का प्रयोग किया जाता है
- जैसे- The mob has dispersed.
लेकिन जब इन Nouns से पृथक-पृथक व्यक्तियों या सदस्यों का बोध हो, तो इनके साथ plural verb का प्रयोग किया जाता है
- जैसे- The crew were taken prisoners.
I wish, as if, as though, if आदि के बाद कल्पना (imagination)या अभिलाषा, जिसकी पूर्ति सम्भव नहीं है, का बोध कराने के लिए Singular subject के साथ Plural verb सामान्यत: were का प्रयोग होता है
- जैसे- He talks as if he were a king.
Asai hi post karte rahiye
Mai 10th class ka hu
To english grammer .maths formuoa trick fact… Sceince ke baare mai post krte rahiye
Aur computer ke baare mai bhi plz
Plz plz. Plz
Nyc post..