बिट्रेन और फ्रांस के बीच युध्द
- ये युध्द 1799 ई. में हुआ इस बीच यूरोप में बिट्रेन और फ्रांस के बीच युध्द छिड गया था
- 1798 ई. में कुछ फ्रांसिसी अंग्रेजों के विरुध्द टीपू को सहायता देने के उद्देश्य से मेंगलौर आये
श्रीरंगपट्टनम पर अंग्रेजों का अधिकार
- फरवरी 1799 ई. में श्रीरंगपट्टनम पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया टीपू युध्द करते हुये मारा गया
- टीपू का मानना था कि सौ दिन गीदड की तरह जीने से अच्छा है एक दिन शेर की तरह जीना
सुल्तान की उपाधि
- टीपू ने अपने पिता हैदर अली के विपरीत सुल्तान की उपाधि भी ग्रहण की थी
टीपू का जन्म परिचय
- इसका जन्म 20 नबम्बर 1750 ई. को हुआ था
- अरबी, फारसी, कन्नड, उर्दू, का ज्ञाता था तलवार, बंदूक,घुडसवारी इन सब का भी ज्ञाता था
- इसका शासन काल 1782 से 1799 तक रहा
मैसूर पर ब्रिट्रिश राज्य काअधिकार
- टीपू की मृत्यु के बाद मैसूर पर ब्रिट्रिश राज्य काअधिकार हो गया
- वाडियार वंश कीक बालक को मैसूर की गद्दी पर बैठा दिया गया और मैसूर पर सहायक संधि थोप दी गई
ऑडियो नोट्स सुनें
[media-downloader media_id=”1630″]