(Height and Distance Short Trick in Hindi for SSC CGL)
SSC CGL तथा अन्य परीक्षाओं में अक्सर ही ऊंचाई और दूरी से प्रश्न पूछे जाते हैं और उनमें से अधिकतर 30, 45 तथा 60 अंश के कोणों पर आधारित होते हैं, यहॉं हम आपको एक ट्रिक दे रहे हैं जिससे आपको अब Sin, Cos, Tan के मान रटने की आवश्यकता नहीं पडेगी, आपको बस कुछ अनुपात याद रखने हैं जो कि याद रखने
में बेहद आसान हैं
CONDITION- 1
जब θ = 45 हो तो
आधार : ऊंचाई : कर्ण = 1 : 1: √ 2
- अब यदि हमें कोई भी एक भुजा दी हो तो हम तीनों भुजायें निकाल सकते हैं
- जैसे यदि BC =10 हो तो अब AC और AB निकालना है
- तो अनुपात के अनुसार AB= 10, और AC = 10 √ 2
CONDITION- 2
जब θ = 30 हो तो
आधार : ऊंचाई : कर्ण = √ 3 : 1 : 2
- जैसे यदि AC =10 हो तो अब BC और AB कितना होगा ?
- तो अनुपात के अनुसार BC= 10√ 3 , और AB = 5
CONDITION- 3
जब θ = 60 हो तो
आधार : ऊंचाई : कर्ण = 1 : √ 3 : 2
- जैसे यदि BC =10 हो तो अब AC और AB निकालना है
- तो अनुपात के अनुसार AC= 20, और AB = 10 √ 3
Is the best trigonometry details in google
Bast trik