जीसस चर्च. अवर लेडी ऑफ रेमेडीओज चर्च, मोती दमन और नानी दमन के किले. जम्पौट और देविका बीच, परगोला गर्दन, एम्यूजमेण्ट पार्क, काचिगाम, सत्य सागर उद्यान. मिरासोल वाटर पार्क. दीव फोर्ट, पानीकोटा फोर्ट,नागोआ,चक्रतीर्थ, घोघला तथा समर हाउस चिल्ड्रन पार्क प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।
परिवहन
सडकें दमन और दीव में सड़कों की कुल लम्बाई क्रमश : 191 किमी और 78 किमी है ।
रेलवे दमन और दीव रेलमार्ग से नहीं जुड़े हैं । दमन का निकटतम रेलवे स्टेशन वापी है, जो पश्चिमी रेलवे के मुम्बई-दिल्ली मार्ग पर है ।
दीव का समीपवर्ती रेलवे मीटर गेज लाइन पर स्थित दलावाड़ा है
उड्डयन
दमन और दीव दोनों में ही हवाई अड्डे हैं । दीव विमान सेवा से जुड़ा हुआ है तथा मुम्बई से दीव तक की नियमित विमान सेवा उपलब्ध है ।