लक्षद्वीप | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

  • स्थापना -1 नबम्बर 1956
  • क्षेत्रफल -32 वर्ग किमी.
  • लिंगानुपात -946
  • भाषा -मलयालम, जेसरी, माहल
  • राजधानी-कावारत्ती
  • जनसंख्या -64429
  • साक्षरता -92.82%
  • जनसख्या घनत्व – 2013

  • जिलों की संख्या -1

इतिहास


  • इसके इतिहास की जानकारी पूर्णत: उपलब्ध नहीं है। 1787 ई. में टीपू सुल्लान ने इन द्वीपों पर कब्जा करने की उत्तर के द्वीपवासियों की याचिका को स्वीकार कर लिया ।
  • टीपू सुल्लान के पश्चात ये द्वीप ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अधिकार में आ गए।वर्ष 1956 में इन द्वीपों को मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया।

भौगोलिक विशेषता

  • यह एक सबसे छोटा संघ शासित प्रदेश है । इसमें 12 एटील, तीन प्रवालभित्तियाँ व पाँच जल प्लावित तट हैं ।
  • यहाँ पर दस द्वीप हैं-मिनिकाय, आण्ड्रोट, अमिनि, अगन्ती, बिट्रा, चेटलाट, करमत, कल्पेनी, कावारत्ती(मुख्यालय )’ किल्टन इत्यादि । आण्ड्रोट सबसे बड़ा द्वीप है ।
  • मछली पालन यहाँ का मुख्य व्यवसाय है । लक्षद्वीप में प्रति व्यक्ति मछली की उपलब्धता देश में सर्वाधिक है ।
  • लक्षद्वीप के समुद्र तट पर दो किस्म की समुद्र घास मिलती है, जिनके नाम- थलेसिया हेम्प्रिचिन और सइमोडोसिया आइसोरिकालिया है ।
  • यहाँ पर पाए जाने वाले समुद्री पक्षी हैं-थारथासी, कारीफेटू |

  • पर्यटन स्थल-अगत्ती, बनगारम, कलोपनी, कादमत, कावारत्ती व मिनीकीपए इत्यादि
  • जनजातियाँ -अमनदीवी, कोया, मालमिस, मलचेरी

कृषि

  • यहाँ की प्रमुख फसल नारियल है और प्रतिवर्ष 6० मिलियन नारियल का उत्पादन होता है । 2689 हेक्टेयर भूमि में यहाँ खेती की जाती है ।
  • यहाँ के नारियल को जैव उत्पाद (ऑर्गेनिक प्रोडक्ट) के रूप में जाना जाता है ।
  • भारत में सर्वाधिक नारियल उत्पादन लक्षद्वीप में होता है तथा प्रति हेक्टेयर उपज 22660 नारियल है ।
  • लक्षद्वीप के नारियालों में विश्व के अन्य नारियलों के मुकाबले सर्वाधिक तेल82% पाया जाता है|

मछली पालन

  • मछली पकड़ना यहां का अन्य प्रमुख  कार्य है। इसके चारो ओर के समुद्र में मछलियाँ बहुत अधिक हैं।
  • लक्षद्वीप मे प्रति व्यक्ति मछली की उपलब्धता देश मे सर्वाधिक है।

उद्योग

  • नारियल के रेशे और उससे बनने वाली वस्तुओं का उत्पादन यहाँ का मुख्य उद्योग है।
  • सरकारी क्षेत्र के अधीन नारियल के रेशों की सात फैक्टरियों, पाँच रेशा उत्पादन एव प्रदर्शन केन्द्र और सात रेशा बँटने वाली इकाइयाँ है।
  • इन इकाइयो मे नारियल रेशों और सुतली के उत्पादन के अतिरिक्त नारियल के रेशे से बनी रस्सियाँ, कॉरीडोर मैट, चटाइयों और दरियों आदि का भी उत्पादन किया जाता है।
  • विभिन्न द्वीपो मे निजी क्षेत्रों में भी कई नारियल रेशा इकाइयाँ काम कर रही हैं।



Categorized in:

Tagged in:

,