पश्चिम बंगाल | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य
पश्चिम बंगाल | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य
स्थापना -1 नवम्बर,1956
क्षेत्रफल -88752
लिंगानुपात -947
भाषा -बंगाली
जनसंख्या -91347736
राजधानी -कोलकाता
साक्षरता -77.08%
जनसंख्या घनत्व -1029
जिलों की संख्या -19
इतिहास
प्राचीन बंगाल को प्राचीन साहित्य में गौड़ या बग कहा गया। गुप्तों तथा मौर्य सम्राटो का बंगाल पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। बाद में शशांक बंगाल नरेश बना। इसके पश्चात् गोपाल ने पाल वंश की स्थापना की।
पालों के पश्चात् सेन वंश सत्ता में आया, जो दिल्ली के मुस्लिम शासकों द्वारा पराजित हुआ। मुगलो का भी बंगाल पर शासन रहा।
मुगलों के पश्चात् बंगाल पर यूरोपियो का शासन हुआ। 1757 ई. के प्लासी के युद से अग्रेजों ने बंगाल पर अधिकार कर लिया। वर्ष 1905 अग्रेजों द्वारा बंगाल का विभाजन कर दिया गया।
वर्ष 1947 के बाद देशी रियासतो के विलय का कार्य प्रारम्भ हुआ। नवम्बर, 1956 मे पश्चिम बंगाल वर्तमान अस्तित्व में आया।
विभिन्न तथ्य
बंगाल के पूर्व में बाग्लादेश, पश्चिम मे नेपाल उत्तर-पूर्व मे भूटान, उत्तर में सिक्किम, पश्चिम में बिहार, झारखण्ड दक्षिण-पश्चिम में ओडिशा तथा दक्षिण में बंगाल की खाड़ी है।
नदी -गंगा, तिस्ता, महानदी, तोरसा, दामोदार, अजय, कंग्साबाती इत्यादि ।
कृषि -पश्चिमी बंगाल का धान के उत्पादन में दूसरा तथा अनाज के उत्पादन मे चौथा स्थान है तथा जूट उत्पादन में प्रथम स्थान है|
त्यौहार -दुर्गा पूजा, काली पूजा या दिवाली. वसन्त पंचमी, लक्ष्मी पूजा, होली, शिवरात्रि, जन्माष्टमी ‘ ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा इत्यादि ।
लोक नृत्य -छाऊ (नकाबपोश नृत्य), बिट्रा (भगवान के लिए). रवा महिलाओं द्वारा) जात्रा गाम्भीरा (भक्ति नृत्य) त्सु नृत्य (वीरभूम जिले में लाठी नृत्य) ।
पर्यटन स्थल -कोलकाता में विक्टोरिया मैमोरियल, भारतीय संग्रहालय, चिड़ियाघर, जैन मन्दिर, कालीघाट मन्दिर वेलवेडेर हाउस, राजभवन, मार्बल पैलेस, ईडन गार्डन, डलहौजी स्कवायर मेट्रो रेलवे इत्यादि । वीरभूम में शान्ति निकेतन है, 24 परगना जिले में सुन्दरवन स्थित है, जो विश्व के डेल्टाई वनों मे सबसे बडा है । सागर द्वीप (24 परगना), कमरापुकार (हुगली ), जलदापारा ( जलपाईगुडी) ।
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे, साल लेक के सेक्टर-।V में स्थित आईटी हब भारत का प्रथम एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स है । बटाला स्थित कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स को ‘सेज’ घोषित किया जा चुका है ।
पश्चिम बंगाल मे तीन कार्यरत सेज हैं-फाल्टा (बहुउत्पाद जोन), मणिकंचन साल लेक-रत्न व आभूषण) तथा विप्रो साल लेक आईटी) ।
राज्य सरकार द्वारा चमड़ा परिसर, फाउण्ड्री रबर, रसायन, प्लास्टो स्टील, लाइट इंजीनियरिंग पॉलिमर वस्त्र तथा जूट पार्क स्थापित किए गए हैं ।
परिवहन
परिवहन विभाग लोगों तथा माल ढूलाई दोनों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने तथा परिवहन आधारित अवसंरचना और नीति बनाने के लिए उत्तरदायी है। इस सन्दर्भ में परिवहन विभाग ने ट्रेफिक स्टडी, मेट्रो अलाइनमेण्ट तथा अन्य स्कीमों को लागू किया।
वार्षिक योजना 2०11-12 के लिए ‘सड़क परिवहन’ के तहत रु. 14405.95 लाख निर्धारित किए गए हैं। ‘सड़क तथा पुल के तहत रु. 88419.01 लाख, ‘अन्य परिवहन सेवाओं के तहत रु.21625.00 लाख तथा ‘परिवहन’ के तहत रु.125594.00 लाख निर्धारित किए गए।
सडकें परिवहन विभाग सड़क, जल मार्ग तथा वायु मार्ग की परिवहन सुविधाएँ प्रदान करता है। साथ ही प्रशासनिक और विधिक मामले भी सम्भालता है। 31 मार्च, 2002 तक 1898 किमी. लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 91970 किमी. थी। राज्य में राजमार्ग 3533 किमी. पीडब्यूडी सड़कें 12565 किमी. तथा जिला सड़कें 42479 किमी. लम्बी थीं।
रेलवे राज्य में रेल मार्ग की लम्बाई 4561.93 किमी.थी, हावड़ा, आसनसोल, सियालदाह, बन्देल, बर्दमान, खड़गपुर तथा न्यू जलपाईगुड़ी प्रमुख रेलवे जंक्शन हैं।