कृषि -राज्य के 80 से 85% लोगों की अर्थव्यवस्था कृषि से चलती है। यहाँ पैदा होने वाला मुख्य अनाज धान है।
सिंचाई परियोजना -रविशंकर सागर, महानदी परियोजना
वन सम्पदा -छत्तीसगढ़ में राज्य का 46% हिस्सा वनों से आच्छादित है, 36% हिस्से में साल के वन हैं ।
बीड़ी उद्योग का आधार तेन्दू पत्ता छत्तीसगढ़ के वनों की प्रमुख उपज है । यहाँ भारत के कुल तेन्यू पत्ते का 17% उत्पादन होता है।
खनिज संसाधन -यहाँ कोयला, कच्चा लोहा, चूना-पत्थर, बॉक्साइट, डोलोमाइट तथा तथा टिन के विशाल भण्डार हैं।
रायपुर में डाइमण्डीफेरस किम्बरलाइट्स में से काफी मात्रा में हीरा प्राप्त किया गया है ।
कच्चे टिन का उत्पादन करने वाला यह देश का एकमात्र राज्य है। छत्तीसगढ़ में विश्व का सबसे अधिक किम्बरलाइट भण्डार क्षेत्र है।
पर्यटन स्थल -चित्रकूट के जल प्रपात तथा केशकल घाटी, कांगेरघाट राष्ट्रीय उद्यान, कैलाश गुफाएं,, रतनपुर का महामाया मन्दिर, दन्तेवाड़ा का दन्तेश्वरी देवी मन्दिर इत्यादि , अचानकमार अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व) उदन्ति अभ्यारण्य, कोरबा जिले में पाली और कण्डई जलप्रपात पर्यटकों के प्रसिद्ध स्थल हैं ।
लोकगीत -भोजली, पण्डवानी, जसगीत, भरथरी लोकगाथा, बाँस गीत, सूआ, कमा, उण्डा, फाग, चनौनी, राउत गीत और पन्धी गीत इत्यादि|