कृषि -देशभर की काली मिर्च का 98% उत्पादन केरल में होता है। केरल में रबड़ क्षेत्र देशभर का 83% है। यहीं चाय, कॉफी, रबर, इलायची और मसालों के बागान हैं ।
उद्योग -कोच्चि में तीन विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं- 1.कलमसरी के किनफरा में इलेक्ट्रॉनिक पार्क 2. कोचीन विशेष आर्थिक क्षेत्र 3. बन्दरगाह आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र। अन्य-मल्लपुरम फूड पार्क, टेस्नोपार्क, तिरुवनन्तपुरम में वस्त्र पार्क, फिल्म व वीडियो पार्क व एनिमेशन विशेष आर्थिक क्षेत्र।
हवाई अड्डे -तिरुवनन्तपुरम, कोच्चि तथा कोझिकोड
त्यौहार -ओणम फसल कटाई के समय मनाया जाता है। केरल में नवरात्रि सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाता है । महाशिवरात्रि का त्यौहार पेरियार नदी पर वलमकलीय नौका दौड़ (पुन्नमदा झील में नेहरू ट्रॉफी का आयोजन), पूरम त्यौहार (त्रिचूर के वडक्कुमनाथ मन्दिर में ), क्रिसमिस इत्यादि।
लोक नृत्य -कथकली (नाट्य का संगीत तथा नृत्य में रूपान्तरण), थैटयम या कलियट्टम (माँ काली के लिए), थुल्लाल कोडियट्टम संस्कृत नाट्य का नृत्य रूपान्तरण), उफमुतू या अर्वनभुन्तु (मुसलमान लोगों का), औपन्ना नृत्य (मुस्लिम महिलाओं का नृत्य शादी के समय), कैकोत्तिकली या विरुवथिटकली (हिन्दू महिलाओं का नृत्य त्यौहारों के समय ), गरगमकली (ईसाइयों का शादी के समय नृत्य), थिताम्बू निरिथम (नम्बूदरियों द्वारा) इत्यादि ।
पर्यटन स्थल -कोवलम् (तीन अर्द्धचन्द्राकार समुद्र तट, प्रसिद्ध किनारा ‘ लाइटहाउस ), वारकला (शान्त समुद्री तट, श्री जनार्दन स्वामी मन्दिर ), कप्पऊ, बेकल (किला), मुन्नार (पर्वतीय स्थल), मेडुपट्टी बाँध, इराविकुलम नेशनल पार्क, अनाईमुडी चोटी) वीरमेऊ, विथौरी, पौनमुण्डी, पेरियार (वन्यप्राणी उद्यान), जलक्रीड़ा कोलाम, अल्लापुजा (नौका दौड़, कुमाराकम जलप्रताप का प्रवेश द्वार). कोच्चि ।
प्रमुख जनजातियाँ -आडियान, इर्रावलान, कम्मार, कुरामन
पुरस्कार -केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार
राज्य में पीडब्लूडी सड़कों की लम्बाई 33106 तथा राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई 1542 किमी है।
बंदरगाह क्षेत्र – केरल अरब सागर के दक्षिण-पश्चिम किनारे पर स्थित है । 585 किमी की तटीय रेखा वाले केरल में एक प्रमुख बन्दरगाह (कोचीन) तथा 17 गैर-प्रमुख बन्दरगाह हैं।