प्रतिष्ठित अमेरिकी व्यावसायिक पत्रिका ‘फॉर्च्यून’ (Fortune) द्वारा प्रतिवर्ष राजस्व आय के आधार पर विश्व की शीर्ष 500 कंपनियों की सूची ‘फॉर्च्यून ग्लोबल-500’ (Fortune Global-500) के नाम से जारी की जाती है।

  • फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा वर्ष 1989 तक अमेरिका और शेष विश्व की 500-500 सबसे बड़ी औद्योगिक कंपनियों की सूचियां अलग-अलग जारी की जाती थीं, परंतु वर्ष 1990 से ग्लोबल-500 सूची के तहत अमेरिकी कंपनियों को भी शामिल कर समग्र अंतर्राष्ट्रीय तुलना जारी की जाने लगी और वर्ष 1995 से इस सूची में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय कंपनियों एवं सेवा प्रदाता कंपनियों को भी उनकी राजस्व आय के आधार पर शामिल किया जाने लगा।



Categorized in:

Tagged in:

,