जून माह की प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची
विजेताओं को HindiAudioNotes की ओर से बधाई !!!
- #1 Jitendra Bhoi (total points – 1,892)- Books worth Rs. 1500/- (from amazon.in)
- #2 Harish Choudhari (total points – 829)- Books worth Rs. 750/-(from amazon.in)
- #3 Muniesh Kumar (total points – 615)- Books worth Rs. 750/-(from amazon.in)
June 2017 | Contest
सभी नियमों और शर्तों को ठीक से पढ़ें, और यदि इस बारे में कोई प्रश्न या कोई समस्या है तो Comment में पूछ सकते हैं |
- सबसे पहले answers.hindinotes.org पर जाना है | और फेसबुक से लॉग इन करना है |
- और आपको प्रश्न पूछना तथा उत्तर देना शुरू करना है, 1 जून से 30 जून 2017 तक जो भी User सबसे अधिक प्रश्न पूंछेंगे तथा उत्तर देंगे, ऐसे 3 Users को हम पुस्तकें भेजेंगे |(प्रश्न पूछना तथा उत्तर देना आप आज से ही शुरू कर सकते हैं)
- Leaderboard Sidebar में दिया गया है, जो किसी भी समय के Top 10 Users को दिखाता है|
- प्रथम स्थान पर आने वाले User को Rs. 1500/- द्वितीय स्थान पर आने वाले को 750/- तथा तृतीय स्थान पर आने वाले को 750/- मूल्य की पुस्तकें भेजी जायेंगी|
- ये पुस्तकें चुनने के मौक़ा स्वयं User के पास होगा, ध्यान रहे सभी पुस्तकें सिर्फ Amazon.in के द्वारा ही भेजी जायेंगी, तो आप ये देख लें कि Amazon.in की Delivery आपके स्थान पर है या नहीं|
- 30 जून मध्य रात्रि (11:00 PM) तक जो 3 Users, प्रथम तीन स्थानों पर होंगे उन्हें हम Facebook के द्वारा ही संपर्क करेंगे, जिन्हें उनके द्वारा चुनी गयी पुस्तकों का Amazon.in का लिंक हमें भेजना होगा ध्यान रहे कि पुस्तकों की कुल कीमत पुरस्कार राशि से अधिक नहीं होनी चाहिये |
- कोई भी प्रश्न एक बार से अधिक ना पूछें, ऐसा कोई प्रश्न ना पूछे जिसका वास्ता दूर दूर तक किसी प्रतियोगी परीक्षा से ना हो |
- यदि ऐसा पाया जाता है कि आपने या तो कोई प्रश्न दोबारा पूछा है या ढेर सारे फिजूल प्रश्न पूछे हैं जिनका वास्ता प्रतियोगी परीक्षाओं से नहीं है, तो आपको इस Contest के योग्य नहीं माना जायेगा|
- सिर्फ उत्तर देने या फेक उत्तर देने या जिन सवालों का पहले ही जवाब दिया जा चुका है उन्हें Copy-Paste करने पर Ban किया जा सकता है |
क्या हम अपने ही सवाल का जवाब दे सकते हैं
haan bilkul de sakte hain
मैं आपके प्रतियोगिता में जुड़ रहा हूँ।
Yes I can reply
Comment:mene v khelni h partiyogita kase khelu koi bhatega kya