जी हाँ गूगल में पहले निवेश करने वाला एक भारतीय था, चलिए जानें कौन हैं वो
- दो महात्वाकांक्षी युवा लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने अपने स्टार्ट-अप के लिए पूंजी जुटाने के लिए भारतीय अमेरीकी उद्यमी श्रीराम से संपर्क किया था, हालांकि तब तक गूगल का नाम गूगल नहीं था वस्तुतः अभी तक उसका नामकरण हुआ ही नहीं था, कवितर्क राम श्रीराम (Kavitark Ram Shriram) ने उस समय आधा मिलियन डॉलर (आज के समय में लगभग 33500000 रुपये) गूगल में निवेशित किये, आज इस खोज इंजन को Google के रूप में जाना जाता है।
- चेन्नई में जन्मे श्रीराम में लोयोला कॉलेज, चेन्नई से बैचलर ऑफ साइंस डिग्री ली है। वह Google के संस्थापक बोर्ड के सदस्य हैं और Google के पहले निवेशकों में से एक हैं।
- वह पहले अमेज़ॅन में एक अधिकारी के रूप में नौकरी करते थे,Wikipedia के अनुसार श्रीराम के पास Google के 1.7 मिलियन शेयरों का स्वामित्व है ।
- यह देखने और सुनने में बेहद अच्छा लगता है कि Google के शुरू होने से पहले से ही भारतीयों के साथ संबंध है। और आज भी एक भारतीय ही इस कम्पनी के सबसे बड़े पद पर है, (सुन्दर पिचाई, CEO)
very informative