हमारा YouTube Channel Subscribe कीजिये 

मौलिक अधिकार नीति निदेशक तत्व
ये राज्य की शक्ति को सीमित करते हैं ये राज्य की शक्ति व कार्य में वृद्दि करते हैं
मौलिक अधिकार वाद योग्य हैं ये वाद योग्य नहीं हैं
राजनीतिक लोकतंत्र की स्थापना करते हैं सामाजिक आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना करते हैं
मौलिक अधिकार जनता को प्राप्त अधिकार हैं ये तत्व नागरिकों के प्रति राज्य के दायित्व हैं |
मौलिक अधिकार साधन हैं ये साध्य हैं
नीति निदेशक तत्वों का क्षेत्र मौलिक अधिकारों की तुलना में व्यापक है
मौलिक अधिकार अमेरिकी संविधान से प्रभावित हैं ये आयरलैंड के संविधान से प्रभावित हैं
समाजवादी नीति निदेशक तत्व अनुच्छेद 38, 39, 39(A), 41, 42, 43, 43(A) में समाजवादी लक्ष्य है |
गांधीवादी नीति निदेशक तत्व अनुच्छेद 40, 43, 46, 47, 48 में गांधीवादी लक्ष्य निहित हैं |
उदारवादी नीति निदेशक तत्व अनुच्छेद 44, 45, 49, 50, 51 में उदारवादी लक्ष्य निहित हैं |

मौलिक अधिकार एवं उनका वर्गीकरण | Fundamental Rights of Indian Citizens in Hindi




Categorized in:

Tagged in:

,