ईसा पूर्व
- 7000 – मेहरगढ़ में कृषि व पशुपालन का विकास
- 6000 – तांबे की खोज, मकानों के निर्माण में ईटों का प्रयोग
- 5000 – पशुपालन प्रारम्भ, मिस्त्र में नव प्रस्तर बस्तियाँ
- 4000 – सुमेरिया में सीसा की खोज, मिट्टी के बर्तन की खोज, कृषि का विकास
- 3500 – सिन्धु सभ्यता का विकास, ताम्र मिस्र धातु काँसे का प्रयोग
- 3000 – सुमेरिया में प्रथम राजवंश का उदय ।
- 2650 – मिस्र के प्रथम पिरामिड का निर्माण ।
- 2500 – सिंधु घाटी में हड़प्पा संस्कृति का प्रारंभ ।
- 2370 – सुमेर और इलाम (ईरान) पर अक्काद के राजा सारगौन की विजय, चीन में त्सिआ राजवंश की स्थापना ।
- 2200 – चीन में पारंपरिक रूप से हंसिया राजवंश का प्रारंभ ।
- 2000 – एशिया माइनर (अनातोलिया) पर हित्ती जाति के लोगों का आधिपत्य, ग्रीस (यूनान) में माइसीन सभ्यता का विकास ।
- 1995 – एमीनिहट द्वारा मिस्र में 12 वें राजवंश की स्थापना ।
- 1990 – असीरिया (उत्तरी मेसोपोटामिया) पर बेबीलोनिया के शासक हम्मुराबी का आधिपत्य ।
- 1880 – हम्मूराबी की विधि संहिता की घोषणा ।
- 1760 – चीन में शांग राजवंश की स्थापना ।
- 1595 – हित्ती जाति के लोगो का बेबीलोन पर अधिकार ।
- 1580 – क्रीट सभ्यता का उत्कर्ष काल; मिस्र में यहूदियों को दास बनाया गया ।
- 1500 – मध्य एशिया के यायावर अश्वारोही आर्यों का सिन्धु घाटी क्षेत्र पर अधिकार के लिए वहाँ के निवासियों से संघर्ष एवं विजय, सिंधु घाटी पर अधिकार के साथ ही आर्यों का पंचनद क्षेत्र (आधुनिक पंजाब) पर अधिकार ।
- 1480 – हजरत मूसा (मोसेस) ने इस्रायलियों को मित्र से बाहर खदेड़कर यहूदियों को उनकी दासता से मुक्त कराया एवं यहूदियों की फिलिस्तीन यात्रा ।
- 1380 – अमेनहोपेथ (अमेनोफिस चतुर्थ) द्वारा मिस्र के परम्परागत धर्म को पूर्णत: परिवर्तित करके धर्मपूजा की घोषणा ।
- 1362 – मिस्र में विद्रोह के परिणामस्वरूप उसको अपने बाह्य क्षेत्रों को छोड़ना पडा |
- 1345 – मिस्र में 19 वें राजवंश की स्थापना एवं पूर्ववर्ती शक्ति की पुनर्प्राप्ति ।
- 1250 – हित्ती साम्राज्य का पतन, एशियाई जनजाति एस्ट्रुक द्वारा इटली पर कब्जा करके बस्तियो का निर्माण ।
- 1027 – चीन में चाऊ राजवंश की स्थापना ।
- 1013 – फिलिस्तीन में इस्रायलियों का उदय, डेविड (1013 -937 ईपू) द्वारा इस्रायली राज्य की स्थापना ।
- 1000 – मिस्र का एक शक्ति के रूप में समापन ।
- 753 – रोम नगर का पारंपरिक ढंग से निर्माण ।
- 745 – असीरियन साम्राज्य का उत्कर्ष काल ।
- 612 – बेबीलोनियन तथा मीडियन लोगों द्वारा असीरिया साम्राज्य की राजधानी निन्हेव नष्ट की गयी ।
- 610 – एशिया माइनर के पश्चिमी तट पर आयोनियन लोगों (यवन अथ्वा यूनानी) द्वारा नगरराज्यों की स्थापना ।
- 604 – मेसोपोटामिया मे नये साम्राज्य की स्थापना एवं बेबीलोन राजधानी बना ।
- 594 – यूनान में सोलोन द्वारा एथीनियन संहिता में सुधार करके सोलोन की विधि संहिता का प्रकाशन ।
- 586 – बेबीलोनिया के निवासियों द्वारा येरुशलम पर अधिकार ।
- 538 – साइरस द्वारा फारसी साम्राज्य की स्थापना एवं बेबीलोन पर अधिकार ।
- 509 – रोमन गणराज्य की स्थापना ।
- 490 – मैराथन का युद्ध, एथीनियन लोगों (एथेंसवासियों) ने फारसियों को पराजित किया ।
- 483 – भारत में गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण ।
- 480 – थर्मोपली का युद्ध जिसमें लिओनीडास के अधीन स्पार्टा के लोगों की फारसियों ने पराजित किया, सलामीस के समुद्री युद्ध में थेमिस्टोक्लीस के नेतृत्व में एथीनियनों ने फारसियो को पराजित किया ।
- 479 – प्लाशियों के थल एवं माइसेल के समुद्री युद्धो में फारस पर यूनान की विजय, चीन में कन्फ्यूशियस का निधन
- 461 – एथेंस से पेरिक्लीस की सत्ता, एथेंस एवं स्पार्टा के बीच पेलोपोलेकियाई का युद्ध ।
- 425 – हेरोडोटस का निधन ।
- 404 – एथेंसवासियो का स्पार्टा के समक्ष आत्मसमर्पण ।
- 399 – महान दार्शनिक एवं विचारक सॉकटीज (सुकरात) की मृत्युदंड ।
- 347 – प्लेटो की मृत्यु ।
- 338 – कैरोनिया की युद्ध ।
- 336 – एलेक्जेंडर महान (सिकंदर) मेसीडोनिया के राजसिंहासन पर बैठा ।
- 334 – ग्रैनीकस के युद्ध में फारसियों पर सिकंदर की पहली विजय ।
- 333 – इंसस के युद्ध में फारस के सम्राट डेरियस (दारा) पर सिकंदर की दूसरी विजय ।
- 331 – आरबेला अथवा गौगामेला के युद्ध में सिकंदर ने फारसियों को अन्तिम रूप से पराजित किया ।
- 330 – डेरियस की मृत्यु एवं फारसी साम्राज्य का पतन ।
- 326 – हाइडास्पेरू के युद्ध में सिकंदर भारत के राजा पुरू अथवा पोरस को परास्त किया और उसकी पंजाब पर विजय ।
- 323 – बेबीलोन में सिकंदर का निधन, मित्र में ग्रीक टॉल्मी द्वारा प्रथम राजवंश की स्थापना, सिकंदरिया का बौद्धिक केंद्र के रूप में विकास ।
- 321 – अरस्तु का देहांत, भारत में चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा मौर्य साम्राज्य की स्थापना ।
- 312 – सेल्युकस प्रथम द्वारा प्रशिया (फारस) में राजवंश की स्थापना ।
- 275 – बेनेवेंटस के युद्ध में रोम ने पाइरस को अंतिम रूप से पराजित किया और सम्पूर्ण इटली पर उसका निर्विवाद प्रभुत्व स्थापित ।
- 274 – सम्राट अशोक का सिंहासनारोहण ।
- 264 – प्रथम प्यूनिक युद्ध (रोम एवं कार्थेज के बीच) का प्रारंभ ।
- 241 – प्रथम प्यूनिक युद्ध समाप्त, सिसली पर रोम का आधिपत्य ।
- 221 – शीह हुआग तीह द्वारा चीन के समस्त राज्यों पर विजय ।
- 218 – द्वितीय प्यूनिक युद्ध, कार्थेजियन सेनापति हैत्रीबाल द्वारा रोम पर आक्रमण ।
- 214 – चीन की महान दीवार का निर्माण किया गया ।
- 212 – सिराक्यूज पर रोमनों का अधिकार, आर्किमिडीज की हत्या ।
- 202 – चीन में पूर्वी हान राजवंश की स्थापना, कार्थेज सेनापति हैन्नीबाल को रोमन सेनापति सीपिओ अफ्रीकानुस ने पराजित किया ।
- 201 – दूसरा प्यूनिक युद्ध समाप्त, पश्चिमी भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर रोमन प्रभुत्व की स्थापना ।
- 196 – मेसोडोनिया एवं अन्य ग्रीक नगर राज्यों पर रोमनो का आधिपत्य ।
- 149 – तीसरे प्यूनिक युद्ध का प्रारंभ |
- 146 – कार्थेज पर रोमनों का आक्रमण एवं उसे रोम का प्रान्त बनाया गया ।
- 124 – प्रशासनिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए चीन में प्रथम प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना ।
- 106 – मारियस एवं सुल्ला के बीच रोम में गृह-युद्ध ।
- 60 – रोम में प्रथम त्रिशासक (ट्रिमुवरेटस) पाम्पेई, जूलियस सीजर एवं क्रैसस का निर्माण ।
- 58 – सीजर द्वारा गाल (फ्रांस) के विरुद्ध विजय अभियान का प्रारंभ ।
- 55 – जूलियस सीजर द्वारा ब्रिटेन पर विजय ।
- 53 – क्रैसस की पारसियों द्वारा पराजय ।
- 48 – फार्मालुस के युद्ध में जूलियस सीजर के हाथों पाम्पेई की पराजय ।
- 46 – सीजर द्वारा कैलेंडर में परिवर्तन, जो बाद में जूलियन कैलेंडर के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।
- 44 – जूलियस सीजर की हत्या ।
- 42 – फिलिप का युद्ध जिसमें एंटोनी एवं ऑक्टेवियन के हाथों ब्रूटस तथा उसके सहयोगियों की पराजय हुई ।
- 31 – ऐक्टियम के युद्ध में एंटोनी एवं क्लियोपेट्रा को पराजित करके आक्टेवियन सम्पूर्ण रोम का सम्राट बना ।
- 27 – रोमन सीनेट ने ऑक्टेवियन को ‘ आगस्टस’ की उपाधि दिया ।
- 4 – जीसस क्राइस्ट (ईसा मसीह) को येरुशलम के समीप बेथेलहम में जन्म ।
ईसवी
- 6 – चीन में सिविल सेवा परीक्षा का प्रारंभ ।
- 14 – रोम के सम्राट ऑक्टेवियन अथवा आगस्टस का निधन ।
- 29 – ईसा मसीह को सलीब पर लटकाया गया ।
- 63 – सेंट पॉल की मृत्यु ।
- 68 – नीरो की मृत्यु के साथ रोमन सम्राटों के जूलियोक्लाडियन वंश की समाप्ति ।
- 70 – सम्राट टाइटस ने यहूदी विद्रोह को दबाकर येरुशलम को नष्ट कर दिया ।
- 80 – रोम मे कोलोशियम (विश्व के सात आश्चयों में से एक) का निर्माण पूर्ण ।
- 97 – चीन का फारस की खाड़ी में प्रवेश ।
- 180 – सम्राट मार्कस आरेलियस की मृत्यु के साथ ही रोमन साम्राज्य का पतन प्रारंभ ।
- 220 – चीन में हान राजवंश का अंत, गृह-युद्ध का काल प्रारंभ ।
- 230 – जापान के समाट सूजिन द्वारा साम्राज्य का संगठन ।
- 284 – डायोक्लीशियन रोम के सम्राट बने, ईसाइयों का उत्पीड़न चरम-सीमा पर पहुंचा ।
- 306 – कासटैंटाइन रोम के सम्राट बने ।
- 313 – मिलान की राज-घोषणा (धर्मदेश) में रोमन साम्राज्य में ईसाइयों के प्रति सहनशीलता प्रदान की गयी ।
- 320 – भारत में गुप्त वंश की स्थापना ।
- 325 – ईसाई चर्च की पहली महापरिषद ‘काउंसिल ऑफ निकया’ की स्थापना ।
- 378 – एड्रिअनोपल का युद्ध, गाथों द्वारा पूर्वी रोमन सम्राट वैलेंस की पराजय एवं उनकी हत्या ।
- 395 – रोमन के महान सम्राट थियोडोसियस का देहांत, रोम साम्राज्य का पूर्वी एवं पश्चिमी (बाइजेंटाइन) साम्राज्यों में विभाजन ।
- 410 – गोथ एलैशिक द्वारा रोमन साम्राज्य का अन्त ।
- 476 – अंतिम पश्चिमी रोमन सम्राट रोमुलस आगस्टलुस की ओडोबकार द्वारा पदच्युति के साथ ही पश्चिमी साम्राज्य का अन्त ।
- 481 – क्लोविस फ्रांस का राजा बना ।
- 527 – जस्टीनियन प्रथम का पूर्वी रोमन साम्राज्य का अन्त ।
- 529 – जस्टीनियन प्रथम द्वारा दीवानी (नागरिक) संहिता का प्रकाशन ।
- 538 – जस्टीनियन द्वारा कांस्टैंटिनपोल (कुस्तुनतुनिया अथवा इस्तांबूल) में प्रसिद्ध ईसाई चर्च ‘हाजिया सोफिया’ का निर्माण ।
- 570 – पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म ।
- 618 – चीन में तांग राजवंश की स्थापना ।
- 622 – हजरत मोहम्मद साहब की मक्का से मदीना तक की यात्रा के साथ हिजरी संवत का प्रारंभ |
- 623 – हजरत मोहम्मद साहब का इंतकाल, अबू बकर पहले खलीफा बने ।
- 636 – मुसलमानों द्वारा दमास्कश (दमिश्क, सीरिया) पर अधिकार ।
- 638 – मुसलमानों द्वारा येरुशलम पर अधिकार ।
- 641 – मुसलमानों द्वारा पर्शिया पर अधिकार ।
- 643 – मुसलमानो द्वारा अलेक्लेंड्रिया (सिकंदरिया) पर अधिकार ।
- 698 – मुसलमानों द्वारा कार्थेज पर अधिकार ।
- 771 – मुसलमानों द्वारा स्पेन पर अधिकार ।
- 718 – कासटैंटिनपोल (कुस्तुनतुनिया) पर किया गया मुसलमानों का आक्रमण विफल ।
- 732 – स्पेन में चार्ल्स द्वारा मुसलमानों के आक्रमणों पर रोक ।
- 750 – उम्मयदों (ओम्माथ्यादो) के स्थान पर अब्बासी खिलाफत का प्रारंभ ।
- 786 – बगदाद में खलीफा हारून-अल-रसीद का राज्यारोहण ।
- 814 – शार्लमन की मृत्यु एवं रोमन साम्राज्य का विभाजन ।
- 827 – सिसली पर मुसलमानों का आक्रमण |
- 840 – दक्षिणी इटली पर मुसलमानों पर अधिकार ।
- 862 – रूरिक द्वारा रूस में पहले नोवोग्राद फिर कवि में वाइकिंग साम्राज्य की स्थापना ।
- 868 – चीन मे पहली पुस्तक का मुद्रण सम्पन्न ।
- 899 – इंग्लैंड में अल्फ्रेड महान की मृत्यु ।
- 960 – चीन में शुंग राजवंश की शुरुआत ।
- 966 – पोलैंड के राजा मीज्को 1 द्वारा ईसाई धर्म ग्रहण किया गया |
- 982 – नार्समैन द्वारा ग्रीनलैंड की खोज एवं वहाँ नार्स जाति का निवास आरंभ ।
- 1000 – लीफ एरिकसन द्वारा उत्तरी अमेरिका की खोज ।
- 1066 – नारमेंडी के ड्यूक विलियम प्रधान द्वारा इंग्लैंड पर विजय ।
- 1073 – ग्रेगरी सप्तम की पोप के रूप में नियुक्ति ।
- 1075 – सेल्युक तुर्कों का येरुशलम पर अधिकार ।
- 1095 – क्लेरमांट की काउंसिल, पोप अर्बन द्वितीय द्वारा प्रथम कुसेड (धर्मोपदेश) दिया गया ।
- 1099 – बॉइलन के ग्रॉडफे के नेतृत्व में मुसलमान अरबों के विरुद्ध ईसाईयों का पहला धर्म युद्ध येरुशलम पर ईसाइयों का अधिकार ।
- 1148 – दमस्कश (दमिश्क) पर अधिकार के लिए छेड़ा गया द्वितीय धर्मयुद्ध विफल ।
- 1152 – सम्राट फ्रेडरिक बारबोसा का राज्याभिषेक ।
- 1161 – चीन मे युद्ध विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया । इटली के राज्य स्वायत्तशासी बने ।
- 1176 – लेगनानों के युद्ध में फ्रेडरिक बारबोसा को लोम्बाईलीग ने परास्त किया ।
- 1185 – जापान में कामाकुरा काल जो सामंतशाही रूप में 1333 तक चला ।
- 1189 – फ्रेडरिक बारबोसा, फ्रांस के फिलिप आगस्टस तथा इंग्लैंड के लायनहार्ट रिचर्ड के नेतृत्व में तीसरा धर्मयुध्द|
- 1192 – येरुशलम पर अधिकार किये बिना ही तीसरे धर्मयुद्ध का अन्त ।
- 1206 – चंगेज खाँ मंगोलों का सरदार बना, उसके द्वारा सम्पूर्ण मध्य एशिया पर अधिकार ।
- 1215 – पोप के प्राधिकारों का चरमोत्कर्ष, इंग्लैंड में ‘मैग्नाकार्टा, की घोषणा के साथ ही राजा के स्वेच्छाचारों पर नियन्त्रण की स्थापना ।
- 1260 – चीन में कुलबाई खान का शासन ।
- 1291 – ईसाइयों एवं मुसलमानों के बीच धर्मयुद्ध की समाप्ति ।
- 1309 – पोप का मुख्यालय एगवइग्रोन में स्थापित । बेबीलोनियन कैद का प्रारंभ ।
- 1336 – जापान में आशीकागा शासन-काल ।
- 1338 – इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच शतवर्षीय युद्ध की शुरुआत ।
- 1346 – क्रेसी का युद्ध, फ्रांस एवं स्कॉटलैंड पर अंग्रेजो की विजय ।
- 1348 – यूरोप में भयंकर प्लेग (ब्लैक डेथ) का प्रसार ।
- 1362 – इंग्लैंड में अंग्रेजी राजभाषा बनी ।
- 1363 – तैमूर (तैमूर लग) द्वारा एशिया में विजय अभियान की शुरुआत ।
- 1368 – चीन में मिंग राजवंश की स्थापना ।
- 1377 – पोप की पुन: रोम को वापसी, बेबीलोनियन कैद का अन्त ।
- 1381 – इंग्लैंड में कृषक-विद्रोह ।
- 1398 – तैमूर लग का उत्तरी भारत पर आक्रमण ।
- 1429 – जॉन ऑफ आर्क के नेतृत्व में फ्रांस का आर्लीयंस पर अधिकार ।
- 1438 – आस्ट्रिया में अल्वर्ट द्वारा हैप्सबर्ग राजवंश की स्थापना ।
- 1453 – कुस्तुनतुनिया (कासटेटिनपोल) परज्ञकों का आधिपत्य, पूर्वी रोमन साम्राज्य (बाइजेंटाइन) का अन्त, शतवर्षीय युद्ध की समाप्ति ।
- 1455 – सेंट एलबास का प्रथम युद्ध, इंग्लैंड में गुलाबो का युद्ध (वार ऑफ रोजेज) का प्रारंभ ।
- 1469 – स्पेन में आधुनिक शासन व्यवस्था की स्थापना ।
- 1485 – बासवर्थ फील्ड का युद्ध, इंग्लैंड मे ट्यूडर काल की शुरुआत ।
- 1488 – बार्थोलोम्यू डियाज द्वारा उत्तमाशा अन्तरीप (केप ऑफ गुड होप) की यात्रा ।
- 1492 – क्रिस्टोफर कोलंबस द्वारा पश्चिमी द्वीप समूह (वेस्ट इंडीज) की खोज ।
- 1498 – पुर्तगाली नाविक वास्को डि गामा का उत्तमाशा अन्तरीप होते हुए कालीकट (भारत) आगमन ।
- 1500 – पेड्रो केबराल द्वारा ब्राजील की खोज ।
- 1517 – मिस्र पर तुर्कों की विजय, रोमन कैथोलिक चर्च में सुधारों के लिए मार्टिल लूथर किंग का आन्दोलन ।
- 1520 – सुलेमान तुर्की का शासक बना, तुर्की साम्राज्य अपने चरमोत्कर्ष पर ।
- 1526 – पानीपत का प्रथम युद्ध, बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना ।
- 1532 – फ्रांसिस्को पिजारो द्वारा पेरू पर विजय ।
- 1534 – हेनरी प VII का सर्वोच्चता कानून द्वारा अंग्रेजी चर्च पर नियन्त्रण |
- 1542 – प्रथम पुर्तगाली नाविकों की जापान यात्रा ।
- 1545 – ‘काउंसिल ऑफ ट्रेंट’ का उद्घाटन ।
- 1558 – एलिजाबेथ 1 का इंग्लैंड की महारानी के रूप में राज्यारोहण ।
- 1577 – फ्रांसिस ड्रेक द्वारा सम्पूर्ण विश्व की समुद्री यात्रा का प्रारंभ ।
- 1582 – पोप ग्रेगरी तेरहवें द्वारा ग्रेगोरियन संवत् की शुरुआत ।
- 1585 – जापान के तानाशाह हीयोशी द्वारा देश का एकीकरण किया गया ।
- 1600 – अंग्रेजों द्वारा व्यापारिक दृष्टि से ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन ।
- 1602 – डच ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन ।
- 1603 – इंग्लैंड एवं स्कॉटलैंड राज्यों का एकीकरण, स्कॉटलैंड के जेम्सVI ब्रिटेन के जेम्स I बने
- 1611 – अंग्रेजी बाइबिल के प्राधिकृत अनुवाद का प्रकाशन ।
- 1628 – इंग्लैंड में ‘पेटीशन ऑफ राइट्स’ प्रस्तुत ।
- 1636 – जापानियों की विदेश यात्रा पर प्रतिबन्ध ।
- 1642 – ब्रिटेन में गृह-युद्ध का प्रारंभ ।
- 1649 – इंग्लैंड के राजा चार्ल्स । को फांसी, क्रामवेल इंग्लैंड के संरक्षक (प्रोटेक्टर) बने ।
- 1655 – लन्दन में भयंकर प्लेग का प्रकोप ।
- 1660 – ब्रिटेन में राजतंत्र की पुनर्स्थापना, चार्ल्स । । द्वारा रायल सोसायटी का गठन ।
- 1661 – फ्रांस के चांसलर के रूप में शासन करने वाले रिचेली के उत्तराधिकारी मजारिन का देहांत एवं व्यक्ति के रूप में लुई चौदहवें ने सत्ता संभाली)
- 1688 – इंग्लैंड की महान क्रान्ति, जेम्स द्वितीय द्वारा सिंहासन का परित्याग ।
- 1701 – स्पेन में उत्तराधिकार युद्ध की शुरुआत ।
- 1721 – रॉबर्ट वालपोल इंग्लैंड के प्रथम प्रधानमंत्री बने ।
- 1739 – फारस के नादिरशाह द्वारा दिल्ली में लूटपाट एवं कल्लेआम, स्पेन एवं ब्रिटेन के मध्य जेनकिन ईथर्स के युद्ध की शुरुआत ।
- 1740 – फ्रेडरिक महान का प्रशिया (फारस) में राज्यारोहण, मारिया थेरेसा आस्ट्रिया के राजसिंहासन पर आसीन एवं वहाँ उत्तराधिकार युद्ध की समाप्ति ।
- 1756 – यूरोप में सात-वर्षीय युद्ध की शुरुआत ।
- 1757 – प्लासी के युद्ध में क्लाइव की विजय के साथ ही भारत में अंग्रेजी साम्राज्य की स्थापना के द्वार खुले ।
- 1760 – फ्रांसीसी प्रभुत्व को रोकने के लिए अंग्रेजो एवं फ्रांसीसियों के बीच वांडीवाश का युद्ध, भारत में फ्रांसीसियों की साम्राज्य स्थापित करने की आकांक्षा ध्वस्त ।
- 1762 – कैथेरिन द्वितीय रूस में जार बनी ।
- 1773 – प्रसिद्ध ‘बोस्टन टी पार्टी’ जिसमें अमेरिकी नागरिको ने इंग्लैंड के प्रति अपना विरोध व्यक्त करते जहाजो से चाय की पेटियों को समुद्र में फेका ।
- 1776 – जार्ज वाशिंगटन के नेतृत्व मे अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा ।
- 1889 – फ्रांसीसी क्रांति, क्रांतिकारियों ने बास्टील पर आक्रमण किया, जार्ज वाशिंगटन सं. रा. अमरिका के प्रथम राष्ट्रपति बने ।
- 1792 – फ्रांस गणराज्य बना ।
- 1793 – लुई सोलहवें का शिरच्छेद ।
- 1795 – नेपोलियन बोनापार्ट ने आदोलन करने वाली भीड़ को तितर-बितर करके अपना प्रभुत्व स्थापित किया ।
- 1796 – नेपोलियन बोनापार्ट का इटली के विरुद्ध अभियान ।
- 1904 – नेपोलियन बोनापार्ट सम्राट घोषित ।
- 1805 – टेरफाल्गर के युद्ध में नेल्सन को वीरगति प्राप्त ।
- 1807 – ब्रिटिश साम्राज्य में दास-प्रथा की समाप्ति ।
- 1815 – वाटरलू का युद्ध, नोपोलियन की पराजय एवं उसे सेट हेलेना में नजरबंद किया गया ।
- 1823 – सं. रा. अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा ‘मुनरो सिद्धान्त’ की घोषणा ।
- 1832 – इंग्लैंड में पहला सुधार विधेयक ।
- 1833 – प्रथम ब्रिटिश फैक्टरी अधिनियम पारित ।
- 1837 – क्वीन विक्टोरिया ब्रिटिश राजसिंहासन पर आसीन ।
- 1840 – इंग्लैंड में एक पेनी मूल्य के डाक टिकट जारी किये गये |
- 1849 – पंजाब का ब्रिटिश साम्राज्य में विलयन ।
- 1851 – आस्ट्रेलिया में सोने की खोज, डोवर एवं कैले के बीच समुद्री तार व्यवस्था स्थापित ।
- 1854 – क्रीमियन युद्ध ।
- 1857 – अंग्रेजी उपनिवेशवाद के विरुद्ध भारत में व्यापक विद्रोह ।
- 1858 – भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन द्वारा अधिग्रहीत ।
- 1861 – अब्राहम लिंकन सं. रा. अमेरिका के राष्ट्रपति बने. अमेरिका में गृह-युद्ध ।
- 1862 – बिस्मार्क प्रशिया के चांसलर बने ।
- 1865 – सं. रा. अमेरिका में दास प्रथा का उन्मूलन, राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या ।
- 1867 – इंग्लैंड में दूसरा सुधार विधेयक, कनाडा में उपनिवेश की स्थापना, रूस ने अलास्का को अमेरिका के हाथों बेंचा ।
- 1869 – स्वेज नहर का व्यापारिक उद्देश्यों से उद्घाटन ।
- 1871 – फ्रांस-प्रशा युद्ध मे फ्रांस की पराजय, ब्रिटेन मे श्रमिक संघों को कानूनी अधिमान्यता ।
- 1874 – ब्रिटेन में डिजरायली के पश्चात् ग्लैडस्टोन प्रधानमंत्री बने ।
- 1886 – ब्रिटेन द्वारा ऊपरी बर्मा पर अधिकार ।
- 1894 – जापान द्वारा चीन के विरुद्ध युद्ध की घोषणा ।
- 1895 – फारमोसा एवं कोरिया पर जापान का अधिकार ।
- 1899 – बोअर युद्ध की शुरुआत ।
- 1900 – ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल (कामनवेल्थ) की घोषणा ।
- 1904 – रूस एवं जापान के बीच युद्ध की शुरुआत ।
- 1905 – पोर्ट्समाउथ की संधि द्वारा रूस-जापान युद्ध का अन्त, नार्वे का स्वीडन से विलगन ।
- 1906 – रूस में प्रथम संसद की स्थापना ।
- 1907 – न्यूजीलैंड ब्रिटेन का उपनिवेश बना ।
- 1909 – दक्षिण अफ्रीका संघ का गठन ।
- 1911 – चीन की क्रांति, अमुंडसेन की दक्षिणी ध्रुव की यात्रा (14 दिसंबर) ।
- 1912 – सन यात सेन के नेतृत्व में चीन गणराज्य बना, टिटैनिक की महाविपत्ति ।
- 1914 – आर्क ड्यूक फ्रांसिस (आस्ट्रिया) की सरायेवो में हत्या, संदेह में आस्ट्रिया द्वारा सर्बिया के विरुद्ध युद्ध की घोषणा, प्रथम विश्व युद्ध की शुरूआत, जर्मनी द्वारा रूस (1 अगस्त), फ्रांस (2 अगस्त) एवं बेल्जियम (3 अगस्त) पर आक्रमण, इंग्लैंड द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा (4 अगस्त), आस्ट्रिया द्वारा रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा (6 अगस्त), जापान द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा (23 अगस्त), फ्रांस एवं जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा (23 अगस्त), फ्रांस एवं जर्मनी के बीच मार्ने का युद्ध (6 – 10 सितंबर), रूस द्वारा तुर्की के विरुद्ध युद्ध घोषित (2 नवंबर), इंग्लैंड एवं फ्रांस द्वारा तुर्की के विरुद्ध युद्ध की घोषणा (5 नवंबर) ।
- 1915 – जर्मनी द्वारा इंग्लैंड के विरुद्ध हवाई आक्रमण तथा ब्रिटिश पनडुब्बियों की नाकेबन्दी ।
- 1916 – बर्दुन का युद्ध (21 फरबरी- 4 जुलाई), फ्रांस ने जर्मनी को आगे बढ़ने से रोका, टोटनबर्ग के युद्ध (25 अगस्त) में रूस ने जर्मनी को पराजित किया, जटलैंड का युद्ध जिसमें ब्रिटेन में जर्मन नौशक्ति को छिन्न-भित्र किया, सोमे का युद्ध, ब्रिटिश प्रधानमंत्री लायड जार्ज द्वारा युद्धकालीन मंत्रिमंडल का गठन |
- 1917 – पेट्रोग्राड में रूसी सैनिकों का विद्रोह, रूस मे अस्थायी सरकार का गठन, जार निकोलस 11 द्वारा सिंहासन एवं देश का त्याग, अमेरिका द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा (16 अप्रैल), रूस में सफल बोल्शेविक क्रांति (7 नवंबर), रूस में नयी क्रांतिकारी सरकार का गठन तथा रूस-जर्मनी के बीच युद्ध- विराम (5 दिसंबर) ।
- 1918 – जर्मनी एवं बोल्शेविक रूस के बीच ब्रेस्ट-लितोस्क की संधि, येरुशलम पर ब्रिटेन का अधिकार ।
- 1919 – पेरिस में शांति सम्मेलन का उद्घाटन, बेनिटो मुसोलिनी द्वारा इटैलियन फासिस्ट पार्टी की स्थापना, जलियांवाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल), बासार्य की संधि पर हस्ताक्षर (28 जून) ।
- 1920 – जेनेवा में लीग ऑफ नेशंस की पहली बैठक सम्पन्न ।
- 1921 – स्वतंत्र आयरलैंड राज्य की स्थापना ।
- 1922 – मुसोलिनी का रोम पर आक्रमण एवं इटली में फासिस्ट पार्टी की सरकार का गठन ।
- 1923 – कमाल अतातुर्क पाशा के नेतृत्व में तुकीं गणतंत्र की उद्घोषणा ।
- 1924 – रैक्जे मैक्टोनाल्ड के नेतृत्व में पहली बार ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनी, ग्रीस (यूनान) की स्वतंत्रता, लेनिन का निधन (21 जनवरी) ।
- 1928 – कैप्टन किंग्सफोर्ड स्मिथ को हवाई जहाज से प्रशान्त महासागर पार करने में सफलता ।
- 1929 – न्यूयार्क स्थित वाल स्ट्रीट शेयर बाजार में भारी गिरावट, भयंकर मंदी की शुरुआत, विश्व में गंभीर आर्थिक संकट ।
- 1933 – राष्ट्रपति हिंडनबर्ग द्वारा फहर (हिटलर) जर्मनी का चांसलर नियुक्त, जर्मनी की संसद रीचस्टेख में भयंकर अग्निकांड ।
- 1934 – हिटलर जर्मनी का तानाशाह बना ।
- 1935 – इटली द्वारा इथिओपिया पर आक्रमण ।
- 1936 – इटली द्वारा अदिस अबाबा पर अधिकार, स्पेन में गृह-युद्ध. इंग्लैंड के राजा एडवर्ड VIII द्वारा पद एवं देश का त्याग ।
- 1938 – चैंबरलेन (इंग्लैंड), डयाडियर (फ्रांस), हिटलर (जर्मनी) एवं मुसोलिनी (इटली) के बीच सम्पन्न म्यूनिख समझौते के तहत चेकोस्लोवाकिया का सुडेटनलैंड क्षेत्र जर्मनी को सौंपा गया ।
- 1939 – जनरल फ्रांको द्वारा स्पेन में तानाशाही शासन की स्थापना, जर्मनी द्वारा पोलैंड पर आक्रमण, रूस एवं जर्मनी द्वारा पोलैंड का विभाजन, द्वितीय विश्व युद्ध की शुरूआत ।
- 1940 – जर्मनी द्वारा डेनमार्क, नार्वे, हालैंड, बेलियम तथा लक्जेम्बर्ग पर आक्रमण, डमनिक में ब्रिटेन की पराजय, पेरिस पर जर्मनी का अधिकार, रूस ने लिथुआनिया, लातविया तथा एस्तोनिया पर कब्जा किया, जर्मनी के समक्ष फ्रांस का आत्मसमर्पण ।
- 1941 – रूस पर जर्मनी का आक्रमण, जापान ने पर्ल हार्बर पर आक्रमण किया (7 नवंबर). जापान का मलाया, फिलीपींस एवं सारावाक पर अधिकार ।
- 1942 – मिडवे द्वीप के समीप जापानी नौसेना की अमेरिकी बेड़े के हाथों पराजय, अल अलीमीन के युद्ध (23 अक्तूबर) में मित्र राष्ट्रों ने जर्मन सेना को पराजित किया ।
- 1943 – धुरी राष्ट्रों – इटली, जर्मनी तथा जापान की सेनाएं सभी मोर्चो पर पीछे हटने को विवश, मुसोलिनी (इटली) का न्यागपत्र एवं इटैलियन फासिस्ट पार्टी अस्तित्वहीन, मित्र राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों- विंस्टन चर्चिल, थियोडोर रूजवेल्ट एवं स्टालिन की तेहरान में बैठक ।
- 1944 – मित्र राष्ट्रों का रोम में प्रवेश एवं इन्होंने फ्रांस, बेल्जियम एवं बुल्गारिया तंत्र किया ।
- 1945 – अमेरिका द्वारा ओकीनावा पर आक्रमण, जापानी मंत्रिमंडल का त्यागपत्र, अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट का देहांत (12 अप्रैल), इटली के देशभक्त सैनिकों द्वारा तानाशाह मुसोलिनी एवं उनकी पत्नी (रखैल) की गोली मारकर हत्या (28 अप्रैल), जर्मन तानाशाह हिटलर एवं उसकी पत्नी इवा ब्राउन द्वारा आत्महत्या (30 अप्रैल), सोवियत लाल सेना का बर्लिन में प्रवेश ( 1 मई), मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के समक्ष जर्मनी का आत्मसमर्पण (8 मई), सैन फ्रांसिस्को में संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर (26 जून). जापानी नगर हिरोशिमा पर अमेरिका ने पहला परमाणु बम गिराया (6 अगस्त), अमेरिका ने जापान के नागासाकी नगर पर दूसरा परमाणु बम गिराया (9 अगस्त), जापान क्य अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति (20 नवंबर) ।
- 1946 – सं. रा. संघ का प्रथम नियमित सत्र लंदन में आयोजित (जनवरी), त्रिग्बेली (नार्वे), सं. रा. संघ के प्रथम महासचिव नियुक्त, लीग ऑफ नेशंस की औपचारिक समाप्ति, न्यूयार्क में सं. रा. महासभा का अधिवेशन ( 23 अक्तूबर) ।
- 1947 – भारत एवं पाकिस्तान ब्रिटिश प्रभाव से स्वतंत्र ( 15 अगस्त), इण्डोनेशिया को स्वतंत्रता, सं. रा. संघ द्वारा फिलिस्तीन के विभाजन का अनुमोदन ।
- 1947 – बर्मा गणतन्त्र बना, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या (30 जनवरी), श्रीलंका स्वतन्त्र हुआ, लार्ड माउंटबेटन के स्थान पर चक्रवतीं राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल बने ।
- 1949 – जनरल माओ-त्से-तुंग द्वारा चीन जनवादी गणराज्य (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) की घोषणा ( 1 अक्टूबर ), चीनी राष्ट्रवादी सरकार का मुख्यालय ताइवान (फारमोसा) में स्थापित ।
- 1950 – भारत को गणराज्य घोषित किया गया (26 जनवरी), जार्ज बर्नार्ड शा का 94 वर्ष की आयु में देहावसान (2 नवंबर), कोरियाई युद्ध की शुरूआत ।
- 1951 – लीबिया की स्वतन्त्रता ।
- ब्रिटेन के राजा जार्ज VI का देहांत, उनकी पुत्री एलिजाबे II का राज्यारोहण ।
- 1952 – 74 वर्ष की आयु में जोसेफ स्टालिन का निधन (6 मार्च), डॉग हैमरशोल्ड संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव नियुक्त, हिलैरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा विश्व की सार्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय ( 20 मार्च), कोरियाई युद्ध विराम संधि पर हस्ताक्षर ।
- 1954 – रोडेशिया एवं न्यासालैंड के महासंघ का गठन, भारतीय फ्रांसीसी उपनिवेशों पर भारत का नियंत्रण ।
- 1955 – बांडुंग में अफ्रीकी-एशियाई सम्मेलन, प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्वर्ट आइंस्टाइन का देहावसान ( 18 अप्रैल), ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चर्चिल का त्यागपत्र एवं एंटली ईडन प्रधानमंत्री बने ।
- 1956 – सूडान स्वाधीन गणतन्त्र बना, पाकिस्तान ने स्वयं को इस्लामी गणराज्य घोषित किया, कर्नल गमाल अब्दुल नासिर मिस्र के राष्ट्रपति बने एवं उनके द्वारा स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण ।
- 1957 – सोवियत संघ द्वारा प्रथम भू-उपग्रह ‘स्पुतनिक प्रथम’ का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण ।
- 1958 – प्रथम अमरीकी भू-उपग्रह ‘एक्सप्लोरर प्रथम’ प्रक्षेपित, ईराक गणतंत्र बना, फ्रांसीसी गिनी स्वतंत्र गणराज्य बना ।
- 1956 – बर्लिन समस्या समाधान के लिए चार बड़ी शक्तियों के विदेश मंत्रियों की जेनेवा में खुली वार्ता ( 12 मई), चार्ल्स-दी-गाल के नेतृत्व में पांचवें फ्रांसीसी गणतंत्र का उद्घाटन, निहत पर चीनियो का कब्जा ।
- 1960 – कैमरून, टोगो, बेलियम. कांगो. घाना, साइप्रस, सोमालिया और नाइजीरिया स्वतंत्र, यू- 2 की घटना, जिसके कारण खुश्चेव ने शिखर सम्मेलन नहीं होने दिया ।
- 1961 – संसार के प्रथम अंतरिक्ष यात्री रूसी नागरिक यूरी गागरिन की बोस्टॉक’ अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष यात्रा (12 अप्रैल), द. अफ्रीका ने राष्ट्रकुल छोड़ा, बेलग्रेड में गुट निरपेक्ष सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्रसंघ महासचिव की वायुयान दुर्घटना में मृत्यु, पूरब पश्चिम बर्लिन पृथक्करण के लिए रूस ने 35 मील लंबी दीवार बनावायी ।
- 1962 – जनरल-ने-विन ने बर्मा में सत्ता पर अधिकार किया (30 नवम्बर), बर्मा के यू-थॉट संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव निर्वाचित ।
- 1963 – विश्व व रूस की प्रथम महिला अन्तरिक्ष यात्री वेलेन्टीना तेरेश्कोवा अंतरिक्ष में गयी ( 16 जून), आशिक नाभिकीय परीक्षण प्रतिबंध संधि (NPT) पर हस्ताक्षर (7 अगस्त), चीन और पाकिस्तान द्वारा सीमा समझौते पर हस्ताक्षर, मिस्र, सीरिया और ईराक द्वारा अरब संघ का गठन, अमरीकी राष्ट्रपति जॉन फिट्जेराल्ड केनेडी की हत्या ।
- 1964 – माल्टा स्वतंत्र, सोवियत प्रधानमंत्री खुश्चेव अपदस्थ, नया राज्य तंजानिया बनाने के लिए तंगानीका और जंजीबार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर ।
- 1965 – अयूब खान पाकिस्तान के राष्ट्रपति निर्वाचित, विन्सटन चर्चिल का निधन, रोडेशिया स्वतंत्र ।
- 1966 – इंडोनेशिया में सुकर्ण द्वारा सेना प्रमुख सुहार्तो को सत्ता हस्तांतरित, गुयाना स्वतंत्र ।
- 1967 – चीन द्वारा हाइड्रोजन बम विस्फोट, चीन में सांस्कृतिक क्रांति, पश्चिमी एशिया में युद्ध (इजरायल ने मिस्र, सीरिया, जार्डन पर आक्रमण कर उन्हें पराजित किया), स्वेज नहर बन्द ।
- 1968 – मांर्टिन लूथर किंग की हत्या (5 मार्च) ।
- 1969 – अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग, कॉलिन्स एवं एल्ड्रिन अपोलो-II से चन्द्रमा पर पहली बार उतरे ।
- 1970 – शेख मुजीबुर्रहमान की आवामी लीग पार्टी को पाकिस्तान के प्रथम आम चुनाव में पूर्ण बहुमत ।
- 1971 – बांग्लादेश का निर्माण, चीन का संयुक्त राष्ट्र मे प्रवेश, भारत-रूस शान्ति-मैत्री सहयोग संधि (9 अगस्त), पाकिस्तान में भुट्टो राष्ट्रपति बने ।
- 1972 – अमेरिका-रूस के बीच सामरिक शस्त्र परिसीमन संधि (साल्ट), प्रथम बार अमरीका से बाहर (आदिम अबाबा में) सुरक्षा परिषद की बैठक, पाकिस्तान राष्ट्रमण्डल से अलग ।
- 1973 – वियतनाम में शांति समझौता ।
- 1974 – पाकिस्तान द्वारा बंगलादेश को मान्यता, भूटान नरेश जिग्मे सिग्मे वांगचुक का राज्याभिषेक ।
- 1975 – माग्रेट थैचर ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी की प्रथम महिला नेता निर्वाचित, वियतनाम युद्ध की समाप्ति, स्वेज नहर आठ वर्ष बाद खुली (5 जून) ।
- 1976 – चीनी प्रधानमंत्री चाऊ-एन लाई (जनवरी 8) तथा पॉल रोबसन का निधन (23 जनवरी), वियतनाम का एकीकरण (24 जून), कोलम्बो में छठा गुट निरपेक्ष सम्मेलन आरंभ (26 जून) ।
- 1977 – जिमी कार्टर अमरीका के नये राष्ट्रपति (जनवरी 20) ।
- 1978 – भारत-पाक सलाल जल विद्युत सहयोग, अमेरिका द्वारा पनामा नहर संधि पर हस्ताक्षर, इजरायल तथा मिस्र के बीच कैम्प डेविड में समझौता ।
- 1979 – अन्तर्राष्ट्रीय बाल वर्ष, ईरान मुस्लिम गणतंत्र घोषित (1 अप्रैल), मारग्रेट. थैचर ब्रिटेन की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं (4 मई), जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी, वियना में रूस-अमेरिका द्वारा साल्ट – II पर हस्ताक्षद्र (18 जून) ।
- 1980 – जिम्बाब्बे स्वतन्त्र, यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति मार्शल टीटी का निधन ।
- 1981 – अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग वर्ष, खगोलविद् राय पैंथर ने पैंथर धूमकेतु की खोज की ।
- 1982 – ब्रिटेन और वेटिकल के मध्य चार शताब्दियों बाद पूर्ण कूटनीतिक सम्बन्ध स्थापित ।
- 1983 – नई दिल्ली में सातवां गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन प्रारम्भ, भारत में जन्मे अमेरिकी सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर को साथी अमेरिकी प्रोफेसर विलियम फाउलर के साथ भौतिकी के लिए 1983 का नोबेल पुरस्कार प्राप्त ।
- 1984 – बछेंद्री पाल प्रथम भारतीय महिला ने माउण्ड एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हत्या ।
- 1985 – राष्ट्रमण्डल शिखर सम्मेलन बहामास में नसाऊ नामक स्थान पर आयोजित ।
- 1986 – हरारे (जिम्बाब्बे) में निर्गुट आन्दोलन का आठवां शिखर सम्मेलन आयोजित ।
- 1987 – रीगन और गोर्वाचोव ने वाशिंगटन में मध्यवर्ती श्रेणी के परमाणु प्रक्षेपास्त्रों को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक सन्धि पर हस्ताक्षर किए ।
- 1988 – अफगान शान्ति के लिए जेनेवा समझौता सम्पत्र ।
- 1989 – अकिहितो जापान के नए सम्राट बने, फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात फिलिस्तीन के राष्ट्रपति निर्वाचित, हंगरी गणराजय घोषित, बर्लिन की दीवार गिराने का काम प्रारम्भ ।
- 1990 – दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मण्डेला 28 वर्षों बाद जेल से रिहा । नेल्सन मण्डेला अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के उपराष्ट्रपति निर्वाचित, नामीबिया स्वतंत्र, इराक के आक्रमण कर कुवैत को अधिकृत किया, जर्मन संघीय गणराज्य (पश्चिमी जर्मनी और जर्मन लोकतांत्रिक गणराज्य (पूर्वी जर्मनी) का विलय ।
- 1991 – राजीव गांधी की मानव बम से हत्या, अमेरिकी नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित सेना द्वारा कुवैत को इराक से मुक्ति, सोवियत राष्ट्रपति गोर्वाचोव द्वारा त्यागपत्र । सोवियत संघ का विखण्डन, नये गणतन्त्रों की स्थापना ।
- 1992 – बोस्निया-हर्जेगोविना को स्वतन्त्रता, बिल क्लिंटन आमेरिका के 42 वे राष्ट्रपति निर्वाचित |
- 1993 – यूरोपीय एकल बाजार प्रारम्भ, चेक और स्लोवाक गणराज्यों का उदय हुआ, श्री लंका के राष्ट्रपति प्रेमदास की हत्या, बोरिया में युद्ध विराम, कैम्पवेल कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं, ब्रिटिश सरकार द्वारा मास्ट्रिच संधि की पुष्टि ।
- 1994 – दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीति समाप्त, नेल्सन मंडेला राष्ट्रपति बने । अमरीका द्वारा विवादास्पद प्रेसलर कानून रह, अमरीका द्वारा मेसीडोनिया को मान्यता ।
- 1995 – जैकस शिराक फ्रांस के राष्ट्रपति बने, इजरायली प्रधानमंत्री यात्यिक राबिन की हत्या, टोक्यो में गैस हमला, सार्क द्वारा साफा का अनुमोदन, अमरीकी वैज्ञानिकों को पहली बार जीवित, जीव के डीएनए, को डिकोड करने में सफलता, फ्रांस द्वारा मुरोरा एटाल पर परमाणु परीक्षण |
- 1996 – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर पाकिस्तान समर्थित तालिबान संगठन द्वारा कब्जा, यूरोप की 8 देशों की परिषद् में रूस सम्मिलित, पुर्तगाल मे समलिंगियों को विवाह की अनुमति प्रदान, पाकिस्तान में महिलाओं के लिए मृत्युदण्ड की समाप्ति, सी.टी.वी.टी. को संयुक्त राष्ट्र महासभा की स्वीकृति ।
- 1997 – टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बने, हरजाग चीन को वापस मिला, प्रिंसेज डायना का कार दुर्घटना में निधन, अमेरिकी अंतरिक्षयान ‘पाथजाइंडर’ मंगल की सतह पर उतरा ।
- 1998 – गेरहार्ड श्रोएडर जर्मनी के चांसलर निर्वाचित अमेरिका- ब्रिटेन का इराक पर संयुक्त आक्रमण, अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार ।
- 1999 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन महाभियोग से मुक्त, थाबोम्बेकी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति निर्वाचित, कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की पराजय, जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा पाकिस्तान में सैनिक शासन ।
- 2000 – अमेरिका द्वारा पनामा नहर पनामा सरकार को हस्तांतरित, जार्ज डन्ल्यू बुश अमेरिका के 43 वें राष्ट्रपति चुने गये ।
- 2001 -नेपाल में राज-परिवार की हत्या, जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपनि बने, संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अत्रान का पुनर्निर्वाचन, अमेरिका पर आतंकवादी हमला, अफगानिस्तान में ‘तालिबान’ शासन का अन्त ।
- 2002 – यूरोपीय मुद्रा ‘यूरो’ का प्रचलन शुरू, जिम्बाब्बे राष्ट्रकुल से निलंबित, पूर्वी तिमोर स्वतंत्र राष्ट्र बना, स्विट्जरलैण्ड व पूर्वी तिमोर संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य बने, यूरोपीय संघ में दस नए देश शामिल । विश्व का पहला मानव क्लोन ‘ईव’ जन्मा ।
- 2003 – अमेरिकी अन्तरिक्ष यान कोलम्बिया दुर्घटनाग्रस्त । यूगोस्लाविया का नया नाम सर्बिया एवं मोंटेनीग्रो घोषित, आठवां विश्व कप क्रिकेट खिताब आस्ट्रेलिया ने जीता । इराक में सद्दाम हुसैन के शासन का अन्त ।
- 2004 – बारहवां सार्क शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में सम्पत्र । यूरोप के चार और बाल्टिक क्षेत्र के तीन देश नाटो में शामिल | यूरोपीय संघ में दस नए देश शामिल | मनुष्य की एक और विलुप्त प्रजाति की खोज |
- 2005 महमूद अब्बास फिलिस्तीन के अगले राष्ट्रपति निर्वाचित | जार्ज डब्ल्यू बुश ने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण की |
#World History in Hindi
Supar
history m or hona chahiy