हार्मोन के अतिस्त्रावण के कारण होने वाले रोग (Hormone diseases)

रोग

हार्मोन

हार्मोन स्त्रावी ग्रंथि

प्रमुख प्रभाव

महाकायता या भीम कायता STH एड्रीनोहाइपोफाइसिस बाल्यावस्था में अतिस्त्रावण से भीमकाय शरीर |
अग्रभीमकायता STH एड्रीनोहाइपोफाइसिस वयस्क अवस्था में चेहरे की अस्थियों का लंबा होना, इसे रिवर्सल टू गोरिल्ला भी कहते हैं |
नैत्रोत्सेंधी गलगण्ड थायरोक्सिन थायरॉइड ग्रंथि नेत्र गोलक बाहर की ओर उभर जाते हैं |
प्लूमर रोग थायरोक्सिन थायरॉइड ग्रंथि ग्रंथि में जगह-जगह गांठे हो जाती हैं |
ग्रेव का रोग थायरोक्सिन थायरॉइड ग्रंथि संपूर्ण ग्रंथि फूल जाती है |
ऑस्टियोपोरोसिस PTH पैराथायरॉइड ग्रंथि अस्थियाँ कमजोर व भंगुर हो जाती हैं व अस्थियों से Ca2 + निकलकर रुधिर सीरम में बढ़ जाता है | इसे हाइपरकैल्सीमिया कहते है |
संपुटितंतुमय अस्थि विकृति PTH पैराथायरॉइड ग्रंथि हाइपरकैल्सीमिया
कुशिंग रोग कॉर्टीसोल एड्रीनल कॉर्टेक्स वक्षीय भाग में वसा के जमाव से शरीर भौडा हो जाता है |
एड्रिनोजेनाइटल सिंड्रोम हिरसुटिज्म डीहाइड्रोएपी एंडोस्टीरॉन एड्रीनल कॉर्टेक्स महिलाओं में नर के लक्षण-दाढ़ी मूछ आना, आवाज में भारीपन, क्लाइटॉरिस का बड़ा होना |

यह भी पढ़ें –


Hormone diseases, , hormonal disorders in female, endocrine disorders symptom checker, hormonal diseases list, endocrine disorders and anxiety, endocrine disorders ppt, endocrine disorders symptoms, treatment of endocrine disorders, endocrine diseases and disorders worksheet