LCM and HCF Question/Tricks in Hindi | प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर ही ल0स0 (LCM) तथा म0स0 (HCF) से सवाल पूछे जाते हैं ये सवाल बेहद आसान होते हैं तथा एक बार अच्छे से समझ लेने पर आप इन्हें मन में ही हल कर सकते हैं|
LCM and HCF Question Tricks in Hindi |महत्तम समापवर्त्य पर आधारित प्रश्न
LCM AND HCF QUESTION TRICKY SOLUTION IN HINDI
1. वह सबसे बडी संख्या कौन सी है जिससे 2400 एवं 1810 से भाग देने पर क्रमश: 6 और 4 शेष बचते है
2. 10,000 में से कौन सी बडी संख्या घटाई जाय कि शेष 32, 36, 48 तथा 54 से पूर्ण या विभजित हो-
3. वह सबसे बडी संख्या कौन सी है जिससे 38, 45 एवं 52 में भाग देने पर क्रमश: 2, 3 एवं 4 बचते है
4. उस संख्या का अधिकतम मान बताये जिससे 76, 151 एवं 226 में भाग देने पर शेष समान आते हो एवं वह सर्वनिष्ठ शेष भी बताए
LCM and HCF Question/Tricks in Hindi
5. दो संख्याओं का गुणनफल 7168 है एवं उनका म0 स0 16 है तो संख्याएं क्या है
हल : माना कि संख्याएं 16a तथा 16b हैं तथा परस्पर अभाज्य भी हैं
अत: 16a x 16b = 7168
= 28
अब वे जोडे देखते हैं जिनका गुणनफल 28 होता है
वे हैं (28,1) तथा (7,4)
अत: संख्याएं हो सकती हैं (448 , 16)
तथा (112 , 64) उत्तर
LCM and HCF Question/Tricks in Hindi |लघुत्तम समापवर्त्य पर आधारित प्रश्न
6. वह न्यूनतम संख्या कौन सी है जिसमें 18, 24, 30 एवं 42 से भाग देने पर हर हाल में 1 ही शेष बचता हों
7. वह सबसे छोटी संख्या बतायें जिसमें 52, 78 एवं 117 से भाग देने पर क्रमश: 33, 59 एवं 98 शेष बचता हो
8. छ: अंकों की वह सबसे बडी संख्या बतायें जिससे 6, 7, 8, 9 एवं 10 से भाग देने पर शेष क्रमश: 4, 5, 6, 7 एवं 8 शेष बचता है
9. दो संख्याओं 5:6 के अनुपात में है यदि उनका ल0 स0 120 हो, तो उनका म0 स0 होगा
हल: माना कि संख्याओं का म0 स0 a है अत: संख्याएं होंगी 5a तथा 6a
अत: 5a x 6a = 120 x a
30a = 120
a = 4 उत्तर
patna aur hawara ke liye do gariyan 40 minat tatha 45 minut ke antral par viprit disha me jati hai yadi 10;15 am me milti hai dobara kab milegi
jab aap chaho jab mileghi
Answer kiya hoga
11:am pe
4:15pm per dono ka lcm nikal lo
4.15
4:15 milegi
Comment: good
जब बिपरीत दिशा मे जाएंगी तो कभी भी नही मिलेगी
Very important test thank you sir
nice your mathmathies
good
04:15
Upsc aspirent
Nice sir ♥️