इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)की राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की तरफ से शुरुआत की गई –

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सबसे महत्वपूर्ण बातें

  1. बैंक की शुरुआत करने का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ने का है |
  2. साल के अंत तक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से देश के सभी 1 लाख 55 हजार डाक घरों को जोड़ने की योजना है |
  3. शुरुआत में आईपीपीबी की देशभर में 650 ब्रांच और 3,250 सर्विस सेंटर काम करेंगे |
  4. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में सेविंग और करंट दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकेंगे
  5. इसके सेविंग अकाउंट में ग्राहक एक लाख रुपये तक की सेविंग कर सकता है. इसमें सेविंग अकाउंट खोलने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.
  6. खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर कोई पैसा भी नहीं कटेगा.
  7. इस भुगतान बैंक में भारत सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
  8. आईपीपीबी की हर जिले में कम से कम एक ब्रांच खोली जाएगी

  9. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से 17 करोड़ पोस्टल सेविंग बैंक अकाउंट को लिंक किया जाएगा
  10. आईपीपीबी के जरिए ग्रामीण इलाकों में लोग डिजीटल बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे
  11. इसके माध्यम से किसी भी बैंक खाते में मनी ट्रांसफर भी किया जा सकेगा.
  12. पोस्टल पेमेंट बैंक के जरिए ग्राहक RTGS, NEFT, IMPS ट्रांजेक्‍शन जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगे
  13. आप अपने खाते से किसी भी बैंक में RTGS, NEFT, IMPS कर सकते हैं और किसी भी अकाउंट से इनके जरिए राशि प्राप्त कर सकेंगे.
  14. थर्ड पार्टी टाइअप के माध्यम से आईपीपीबी के खाताधारक किसी भी प्रकार की वित्तीय सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  15. सरकार की तरफ से पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल नरेगा का वेतन, सब्सिडी, पेंशन आदि के वितरण में किया जाएगा.

tags: India Post Payment Bank in Hindi, what is India Post Payment Bank, all about India Post Payment Bank, important facts about India Post Payment Bank




Categorized in: