Simple interest short tricks in Hindi
1. मोहन ने सोहन को 2 वर्षो के लिए 600 रु. उधार दिये तथा राम को 4 वर्षो के लिए 150 रु.उधार दिये दोनो से कुल मिलाकर 90 रु. की व्याज प्राप्त हुई यदि व्याज की गणना साधारण व्याज की दर से की गई हो तो व्याज की दर बतायें
2. किसी निश्चित धन पर 4 % प्रतिवर्ष की दर से 4 वर्षो में प्राप्त व्याज उसी रकम को 5 % प्रतिवर्ष की दर 3 वर्षो में प्राप्त व्याज से 80 रु. अधिक है धन ज्ञात करें
Simple interest short tricks in Hindi-
3. 5 प्रतिशत वार्षिक व्याज की दर से कोई धन 6 वर्षो में 2613 रु. हो जाता है उसी दर पर कितने वर्षो में ये धन 3015 रु. हो जायेगा
Simple interest short tricks in Hindi
4. किसीराशि का साधारण व्याज मूलधन का 1/9 है तथा वर्षो की संख्या वार्षिक व्याज की दर के बराबर है तो व्याज की दर ज्ञात करो
5. 770 रु. कर्ज 5 वर्ष में चुकता करने के लिए प्रतिवर्ष कितने रु. अदा करने चाहिए यदि व्याज की वार्षिक दर 5% हो
6. कोई धन साधारण व्याज की दर से 10 वर्षो में दुगना हो जाता है व्याज की दर बतायें
7. कोई धन 20 वर्षो में तिगुना हो जाता है तो व्याज की दर बताये
8. अगर व्याज दर 10% के बदले 15 % हो तो दो वर्षो में किसी धन का साधारण व्याज का अंतर 25 रु. होता है तो धन क्या है
Simple interest short tricks in Hindi-
9. 5 प्रतिशत व्याज की दर से 3 वर्षो एवं 5 वर्षो में साधारण व्याज का अंतर 80 रु. है तो मूलधन क्या होगा
10. कोई धनराशि 5 वर्षो में स्वयं दुगनी हो जाती है, यह राशि कितने वर्षो में स्वयं की 6 गुना हो जायेगी
Simple Interest Question in Hindi
11. किसी धन पर एक विशेष दर से साधारण ब्याज उस धन का n गुना है यदि वार्षिक दर प्रतिशत तथा वर्षों मे समय के मान के बराबर हो, तो ब्याज की दर होगी |
12. किसी वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कोई धन t वर्ष मे n गुना हो जाता है तब
13. यदि धन r% साधारण ब्याज की वार्षिक दर से कितने समय मे n गुना हो जाएगा ?
14. कितने समय मे किसी धन मे ब्याज की 5% वार्षिक दर से 40% की वृद्धि हो जाएगी ?
= 5% x t = 40%
t = 40% /5%
= 8 वर्ष
15. मिश्रधन व साधारण ब्याज मे संबंध, जब r व t दिये गए हों |
16. कोई धन एक निश्चित दर पर 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की दर 1 % कम होती तो 259.20 रु कम ब्याज देना पड़ता, मूलधन कितना है ?
हल :- 3 वर्ष, कम दर = 1 %, कम ब्याज = 259.20 रुपए
मूलधन = कम ब्याज x 100 / कम दर x समय
= 259.20 x 100 / 1×3
= 8640 रुपये
उत्तर
simple interest in hindi, simple interest question in hindi,
- किरचाफ का विकिरण नियम (Kirchhoff’s Radiation Law)
- Trigonometry Tricks in Hindi- part -2
- SSC CGL में पूछे गये सामान्य ज्ञान के प्रश्न -1
- Reasoning Tricks in Hindi (हिंदी में)
- लाभ- हानि – सेकेंडों में कीजिये हल
- समय तथा दूरी- Time And Distance Short Tricks
- प्रतियोगी गणित के सभी अध्याय – All Math Tricks in Hindi (Chapters/Quiz/Downloads/Videos)
Simple interest short tricks in Hindi
Easily trick nice
Thanks HAN.in
very nice trick thanks
Nice
Thanks sir , mujhe aapke sabhi math trick achhe aur aashan lagte hai. Thanks…
Thode Hard level k dijiye sir
Nice
NICE
Wao very simple tricks nice
Nice question
Thank for it
dnld kese kru sir 😂
Thank you sir