केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force-CAPF) का गठन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत किया गया है
- वर्तमान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत सात बल आते हैं
- असम राइफल्स(Aasam Rifles-AF)
- सीमा सुरक्षा बल यानी (Border Security Force-BSF)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force – CISF)
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force – CRPF)
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस( Indo Tibetan Border Police – ITBP)
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड( National Security Guard – NSG)
- सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal-SSB)
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत देश में दंगा नियंत्रण, सीमाई सुरक्षा , उग्रवाद और आपदा राहत आदि कार्यों को प्रमुख तौर पर करते हैं.
- इसके अतिरिक्त, इनकी प्राथमिक भूमिका, राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और उग्रवाद को रोकने के लिए पुलिस अभियानों में सहायता करने में भी निहित है.
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा किया जाता है,
- परीक्षा के माध्यम से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलो में जिसमें CRPF, ITBP, CISB, SSB, BSF शामिल है, के लिए असिस्टेट कमांडेट पद हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।