गोलन हाइट्स
- गोलन हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है ।
- यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है।
- गोलन हाइट्स इज़राइल और सीरिया के बीच का विवादित क्षेत्र है ।
- गोलन हाइट्स के पूर्व में सीरिया और पश्चिम में इज़राइल है।
- गोलन हाइट्स के उत्तर में लेबनॉन और दक्षिण में जॉर्डन है।
- गोलन हाइट्स पर यहूदियों की 30 से ज्यादा बस्तियां हैं, जिनमें क़रीब 20,000 लोग रहते हैं।
- गोलन हाइट्स इलाके में 20,000 सीरियाई लोग भी रहते हैं।
- 1967 के पहले गोलन हाइट्स सीरिया का पार्ट था ।
- इजरायल ने 1967 में सीरिया के साथ छह दिन के युद्ध( 6 DAY WAR) के बाद गोलन हाइट्स पर कब्जा कर लिया था।
- सीरिया ने 1973 में हुए मध्य-पूर्व युद्ध के दौरान गोलन हाइट्स को दोबारा हासिल करने की कोशिश की ।
- इज़राइल मुताबिक़ गोलन हाइट्स के 1150 वर्ग किलोमीटर इलाक़े पर उसका कब्ज़ा है।
- सीरिया का मानना है की इज़राइल का गोलन हाइट्स के 1500 वर्ग किलोमीटर इलाक़े पर उसका कब्ज़ा है।
- गोलन हाइट्स असैन्य क्षेत्र है जिसकी मॉनिटरिंग यूएनडीओएफ (संयुक्त राष्ट्र की संस्था) द्वारा की जाती है।
- वर्ष 1974 में इजरायल और सीरिया के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत इस क्षेत्र की निगरानी की जाती है।
विशेषताएँ
- ये इलाका राजनीतिक और सामरिक नज़रिए से बेहद ख़ास है।
- गोलन हाइट्स की चोटी से दक्षिणी सीरिया और सीरिया की राजधानी दमिश्क साफ नजर आते हैं।
- ये पहाड़ी इलाका सीरिया से इजरायल की सुरक्षा के लिए ढाल का काम भी करता है।
- गोलन हाइट्स से सीरिया सिर्फ 60 किलोमीटर ही दूर है।
- गोलन हाइट्स इस सूखे इलाके में पानी का मुख्य ज़रिया है।
- गोलन हाइट्स के ज़रिए इज़राइल एक तिहाई अपनी पानी की ज़रूरत को पूरा करता है ।
- गोलन हाइट्स इजरायल को भौगोलिक स्तर पर भी सामरिक सुरक्षा प्रदान करता है।
- गोलन हाइट्स की जमीन भी उपजाऊ है, जहाँ अंगूर और मेवे के बगीचे लगाए गए हैं।