अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
- हर देश की संस्कृति को समझने में कई वस्तुएं विशेष योगदान निभाती हैं जिन्हें संग्रहालयों में जिंदा रखा जाता है।
- इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1977 में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (International Council of Museums- ICOM) द्वारा की गई थी।
- संग्रहालयों की विशेषता और उनके महत्व को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 1983 में 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस के रुप में मनाने का निर्णय किया।
- प्रत्येक वर्ष 18 मई को लोगों में संग्रहालयों को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है।
- वर्ष 2021 की थीम: “संग्रहालयों का भविष्य: पुनर्प्राप्ति और पुन: कल्पना” (The Future of Museums: Recover and Reimagine)।
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (ICOM)
- ICOM एक सदस्यता संघ और एक गैर-सरकारी संगठन है ।
- यह संग्रहालय संबंधी गतिविधियों के लिये पेशेवर एवं नैतिक मानक स्थापित करता है।
- यह संग्रहालय क्षेत्र में यह एकमात्र वैश्विक संगठन है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1946 में की गई थी ।
- ICOM का मुख्यालय फ्राँस की राजधानी पेरिस में है।
- यह संग्रहालयों एक नेटवर्क के रूप में कार्य करता है।
- ICOM एक रेड लिस्ट पर भी कार्य करता है।
- रेड लिस्ट सांस्कृतिक वस्तुओं की उन श्रेणियों को प्रस्तुत करती है जिनके चोरी होने या किसी अन्य खतरे का डर रहता है।
भारत में संग्रहालय संरक्षण
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 49 अनुसार राष्ट्रीय महत्त्व के रूप में घोषित कलात्मक या ऐतिहासिक स्मारकों, स्थानों और वस्तुओं की रक्षा करने का प्रावधान है।
संग्रहालय अनुदान योजना
- संस्कृति मंत्रालय नए संग्रहालयों की स्थापना के लिये सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत राज्य सरकारों और समितियों, स्वायत्त निकायों, स्थानीय निकायों तथा ट्रस्टों को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
- इसका उद्देश्य क्षेत्रीय, राज्य और ज़िला स्तर पर मौज़ूदा संग्रहालयों को मज़बूत तथा आधुनिक बनाना है।
- भारतीय संग्रहालयों के लिये राष्ट्रीय पोर्टल और डिजिटल रिपोजिटरी (संस्कृति मंत्रालय के तहत) को संग्रहालयों के संग्रह के डिजिटलीकरण के लिये शुरू किया गया है।
भारत में उल्लेखनीय संग्रहालय
- राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
- राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली
- सालार जंग संग्रहालय, हैदराबाद
- भारतीय संग्रहालय, कोलकाता
- भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण साइट संग्रहालय, गोवा
- प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालय (NMNH), नई दिल्ली