विश्व गौरैया दिवस
- विश्व गौरैया दिवस को गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नामित किया गया है।
- यह दिवस शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु भी मनाया जाता है।
- विश्व गौरैया दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मार्च के दिन मनाया जाता है।
- ये नेचर फोरेवर सोसाइटी (भारत) और इको-सिस एक्शन फ़ाउंडेशन (फ्रांस) के मिले जुले प्रयास के कारण मनाया जाता है।
- वर्ष 2022 के इस दिवस की थीम “I Love Sparrows” है।
नेचर फॉरएवर सोसायटी
- विश्व गौरैया दिवस का अवलोकन गैर-लाभकारी संस्था एनजीओ नेचर फॉरएवर सोसाइटी के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ-साथ विश्वव्यापी पहल है।
- नेचर फॉरएवर सोसाइटी की शुरुआत मोहम्मद दिलावर ने की थी, वे एक संरक्षणवादी थे जिन्होंने 2008 में टाइम की ‘हीरोज़ ऑफ़ द एनवायरनमेंट’ सूची में शामिल किया गया था।
गौरैया की आबादी में गिरावट के कारण
- कीटनाशक का अधिक उपयोग
- बिल्डिंग पैटर्न में बदलाव
- घरों में बगीचों की कमी
- मोबाइल और टीवी टावरों से निकलने वाला विकिरण जो उनके नेविगेशन आदि को प्रभावित करता है।