पुलित्ज़र पुरस्कार 2022
- पुलित्ज़र पुरस्कार को पत्रकारिता के क्षेत्र में अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है।
- इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1917 में की गई थी, जिसे कोलंबिया विश्वविद्यालय और ‘पुलित्ज़र पुरस्कार बोर्ड’ द्वारा प्रशासित किया जाता है।
- ‘पुलित्ज़र पुरस्कार बोर्ड’ का गठन कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त न्यायाधीशों द्वारा होता है।
- यह पुरस्कार प्रसिद्ध समाचार पत्र प्रकाशक जोसेफ पुलित्ज़र के सम्मान में दिया जाता है।
- जोसेफ पुलित्ज़र ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में पत्रकारिता स्कूल को शुरू करने तथा पुरस्कार की शुरुआत करने के लिये अपनी वसीयत से धन दिया था।
- यह अवार्ड प्रतिवर्ष इक्कीस कैटेगरी में प्रदान किए जाते हैं।
- इनमें से बीस में, प्रत्येक विजेता को एक सर्टिफिकेट और यूएस $10,000 नकद पुरस्कार प्राप्त होता है।
- इस अवार्ड की घोषणा प्रत्येक अप्रैल में किया जाता है और यह कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट द्वारा पुलित्ज़र प्राइज बोर्ड की सिफारिश पर किया जाता है।
- पुलित्ज़र अवॉर्ड म्यूजिक, फोटोग्राफी, ड्रामा, फीचर फोटोग्राफी, जैसे कई क्षेत्रों में यह अवार्ड दिया जाता है।
- वर्ष 2022 का पुलित्ज़र अवॉर्ड 4 व्यक्तियों को मिला है।
- समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के दिवंगत फोटोग्राफर दानिश सिद्दिकी को वर्ष 2022 का पुलित्ज़र अवॉर्ड मिला है।
- दानिश सिद्दीक़ी की अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान सैनिकों और तालिबान के बीच गोलीबारी की तस्वीरें लेते समय मौत हो गई थी
- 2018 में भी उन्हें रोहिंग्या शरणार्थी संकट संबंधी तस्वीरों के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार मिल चुका है.
- वर्ष 2022 पुरस्कार विजेताओं में भारतीय पत्रकार अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे का नाम शामिल है।