विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day)
- प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है ।
- यह दिवस 14 जून 1868 में पैदा हुए नोबल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टेनर के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।
- 1900-1901 के दौरान कार्ल लैंडस्टीनर ने इंसानी रक्त के A, B और O ब्लड ग्रुपों की और रक्त में मौजूद एक अहम तत्व आरएच फैक्टर की खोज की थी।
- कार्ल लैंडस्टेनर को 1930 में इस खोज के लिए नोबल पुरस्कार मिला था ।
- वर्ष 2004 में “विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO), अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संघ तथा रेड क्रिसेंट समाज” के द्वारा 14 जून को वार्षिक तौर पर मनाने के लिये पहली बार इसकी शुरुआत और स्थापना हुयी।
- इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि रक्त जैसी जरुरी चीज के लिए लोगों को पैसा खर्च न करना पड़े और आसानी से मुश्किल परिस्थिति में रक्त उपलब्ध हो सके।
WHOद्वारा आयोजित किए जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण दिवस
- विश्व टीकाकरण दिवस
- विश्व मलेरिया दिवस
- विश्व एड्स दिवस
- विश्व स्वास्थ्य दिवस
- विश्व चैगस रोग दिवस
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस
- विश्व रोगी सुरक्षा दिवस
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस
- विश्व क्षय रोग