त्रिपुरा भारत का एकमात्र राज्य है जो तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा है। त्रिपुरा व बांग्लादेश सीमा 856 किमी. लम्बी है, तथा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला भारत की एकमात्र प्रांतीय राजधानी है जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से मात्र 50 मीटर दूर स्थित है ।
त्रिपुरा और बांग्लादेश की सीमा को जीरो लाइन का है क्योंकि पाकिस्तान से अलग होने के बाद 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था और उस वक्त देखा जाए तो वहां की गवर्नमेंट ने डिसाइड किया कि इस बॉर्डर को उसे जीरो लाइन कहा जाए, यानी जहां दोनो देशों की सीमा खत्म होती है ।
क्या आपको पता है ?
भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे लम्बी स्थलीय सीमा लगती है। भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 4096 किलोमीटर लम्बी स्थलीय सीमा लगती है।
भारत के कुल 5 राज्यों की सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है।
(1.) पश्चिम बंगाल (सबसे अधिक सीमा)
(2.) मेघालय
(3.) त्रिपुरा
(4.) असोम/ असम