Ayushman Card: How to apply for Ayushman card to get free treatment up to Rs 5 lakh, know the complete process
केंद्रीय की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) शुरू की है, जो देश के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी। यह विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है, जिससे करोड़ों लोगों को मिडिल क्लास और निम्न आय वर्ग से 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल रहा है।
23 सितंबर, 2018 को मोदी सरकार ने इस योजना को शुरू किया। आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – कौन था वाइट डेथ? द्वितीय विश्वयुद्ध के एक शेर की कहानी
आयुष्मान भारत कार्यक्रम की पात्रता क्या है? (What is the eligibility of Ayushman Bharat program?)
आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपकी पात्रता का पता लगाना आवश्यक है । सरकार ने गरीब और कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया है। आदिवासी (SC/ST) जो बेघर, निराश्रित, दान या भिक्षा मांगने वाला व्यक्ति, मजदूर आदि हैं, इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आप PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता की पुष्टि कर सकते है कि आप इस योजना का लाभ पात्र है या नहीं । यहां i deserve (मैं योग्य हूँ) टैब पर क्लिक करें। तब आपको उस पेज पर भेजा जाएगा जहां आप आसानी से अपनी योग्यता को जांच सकते हैं। आपको इस पेज पर अपना राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको मिनटों में अपनी योग्यता का पता चलेगा।
इस योजना के तहत किन – किन सुविधाओं का लाभ मिलता है (Which facilities are available under this scheme)
इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलता है। इसके साथ ही, अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी अगले पंद्रह दिन तक होने वाले सभी खर्चों को सरकार भरती है। योजना की विशिष्टता यह है कि यह हर परिवार के सदस्य को उम्र और संख्या के अनुसार लाभ देता है। आयुष्मान योजना एक कैशलेस कार्यक्रम है, इसलिए आपको एक रुपये भी नहीं देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – समुद्री जल से शुद्ध जल की प्राप्ति कैसे की जाती है | 4 तकनीक
जरूरी दस्तावेज क्या है ? (What is the required document?)
- आधार कार्ड,
- राशन कार्ड,
- इनकम सर्टिफिकेट,
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक),
- मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज की फोटो
यह भी पढ़ें – 60 तत्व व उनके आविष्कारक | 60 Elements and Their Inventors
योजना के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for the scheme)
- आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए , इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- नए रजिस्ट्रेशन करने के लिए “new रजिस्ट्रेशन” या “Apply” के टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको नाम, लिंग, आधार नंबर, राशन कार्ड और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।
- ध्यान रखें कि हर विवरण सही होना चाहिए और इसे अच्छे से जांच लें।
- मांगे गए सभी documents को अपलोड करें।
- एक बार पूरे आवेदन फार्म को देख लें और फिर इसे भेजें।
- आपका आवेदन सबमिट होने के बाद अधिकारी उसकी जांच करेंगे।
- आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत आपको इसके बाद हेल्थ कार्ड आसानी से मिल जाएगा और आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।