ब्लैक बॉक्स क्या होता है?(What is Black Box in Hindi)
- हवाई जहाज का ‘ब्लैक बॉक्स’ या फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर, वायुयान में उड़ान के दौरान विमान से जुडी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने वाला उपकरण होता है |
- इस बॉक्स को सुरक्षा की दृष्टि से विमान के पिछले हिस्से में रखा जाता है |
- यह बॉक्स बहुत ही मजबूत मानी जाने वाली धातु टाइटेनियम का बना होता है |
ब्लैक बॉक्स की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
- वर्ष 1953-54 में हवाई हादसों की बढती हुई संख्या को देखते हुए विमान में एक ऐसे उपकरण को लगाने की बात की जाने लगी जो कि विमान हादसे के कारणों की ठीक से जानकारी दे सके ताकि भविष्य में होने वाले हादसों से बचा जा सके |
ब्लैक बॉक्स का आविष्कार किसने किया ?(who invented Black Box in Hindi)
- David Ronald de Mey Warren AO (20 March 1925 – 19 July 2010) जो कि एक Australian वैज्ञानिक थे, उन्हें इसके आविष्कार के लिए जाना जाता है |
क्या होता है ब्लैक बॉक्स के अन्दर ?(What is inside of Black Box)
1. फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर: इसमें विमान की दिशा, ऊँचाई (altitude) , ईंधन, गति (speed), हलचल (turbulence),केबिन का तापमान इत्यादि सहित 88 प्रकार के आंकड़ों के बारे में 25 घंटों से अधिक की रिकार्डेड जानकारी एकत्रित रखता है|
2. कॉकपिट वोइस रिकॉर्डर: यह बॉक्स विमान में अंतिम 2 घंटों के दौरान विमान की आवाज को रिकॉर्ड करता है | यह इंजन की आवाज, आपातकालीन अलार्म की आवाज , केबिन की आवाज और कॉकपिट की आवाज को रिकॉर्ड करता है; ताकि यह पता चल सके कि हादसे के पहले विमान का माहौल किस तरह का था |
‘ब्लैक बॉक्स’ कैसे काम करता है?
- यह 1100°C के तापमान को एक घंटे तक सहन कर लेता है और 30 दिन तक बिना विद्युत् के काम करता रहता है |
- जब यह बॉक्स किसी जगह पर गिरता है तो प्रत्येक सेकेण्ड एक बीप की आवाज लगातार 30 दिनों तक निकालता रहता है |
- यह 14000 फीट गहरे समुद्री पानी के अन्दर से भी संकेतक भेजता रहता है |
यह भी पढ़ें |
- कोशिका क्या है | इसके प्रकार तथा संरचना
- Common Errors in use of – Pronoun
- किरचाफ का विकिरण नियम (Kirchhoff’s Radiation Law)
- विपणन प्रणाली ( Marketing system)
- मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां (Chief Minister’s Functions and Powers)
- मंत्री परिषद उसका कार्यकाल, योग्यताएँ व सदस्य संख्याएँ( Council of Ministers, his tenure, qualifications and member numbers)
- राज्य की मंत्री परिषद (State council) मुख्यमंत्री (Chief Minister)
- क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme)
- कंकालीय संयोजी ऊतक व तरल संयोजी ऊतक (Skeletal connective tissue and liquid connective tissue)
- पंचायत के अनिवार्य कार्य, स्वैच्छिक कार्य, विकासात्मक कार्य व ग्राम पंचायत निधि कोष (Mandatory Work Of Panchayat, Voluntary Work, Development Work and Gram Panchayat Fund)
- वास्तविक संयोजी ऊतक (Real connective tissue)
- संयोजी ऊतक व उसके प्रकार( Connective Tissues And Its Type )
- रस की परिभाषा, स्थायी भाव और रस के अंग
- मंत्रियों की श्रेणियां, कार्यकाल व प्रणाली ( Categories of ministers, tenure and system)
- राज्य विधानसभा के अधिकारी (State Assembly Officer)
wow