1. आपने प्रश्नों को हल करने में कितना समय लिया?
2. क्या प्रश्नों का हल 100% सही था? अक्सर परीक्षा के दौरान जो हमें सही लगते हैं हॉल से बाहर आते ही कुछ और ही जवाब आने लगते हैं
- तो इन प्रश्नों का एक ही जवाब है मित्रो, Reasoning को Ignore मत कीजिये अभ्यास कीजिये, जिससे आपका समय भी बच सके और आप अच्छा Score भी कर सकें
- यहॉं हम प्रस्तुत कर रहे हैं SSC में अक्सर पूछे गये प्रश्नों की शृन्खला, जिससे आपको मदद मिलेगी SSC के Pattern को समझने में
दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/शब्द ज्ञात कीजिये?
1. (a) 40-25, (b) 45-30, (c) 28-14, (d) 32-17 (SSC MTS- 2014)
उत्तर- (c)
हल- यदि आप देखें तो सभी का अंतर 15 है सिवाय C के जिसका अन्तर 14 है
2. (a) 729-27, (b) 361-19, (c) 476-32, (d) 676-26 (SSC CGL TIER I -2014)
उत्तर- (c)
हल- सिर्फ (c) में ही 476, 32 का वर्ग नहीं है
3. (a) 3-9, (b) 5-25, (c) 7-49, (d) 8-64 (SSC CHSL(10+2) LEVEL- 2014)
उत्तर- (d)
हल- सिर्फ 8 और 64 ही घन संख्याएं भी हैं
4. (a) 13-21, (b) 19-27, (c) 15-23, (d) 16-24 (SSC CGL TIER I -2014)
उत्तर- (d)
हल- सिर्फ 16 तथ 24 ही सम संख्याएं हैं
5. (a) 29-45, (b) 48-68, (c) 71-87, (d) 5-21 (SSC STENO. 2010, SSC CGL 2010, SSC CHSL- 2013)
उत्तर- (b)
हल- सभी का अंतर 16 है सिवाय B के जिसका अन्तर 20 है
6. (a) 12-144, (b)13-156 , (c) 15-180, (d) 16-176 (SSC CGL -2014)
उत्तर- (d)
हल- सभी संख्याओं में 12 से गुणा करने पर दूसरी संख्या प्राप्त होती है, जैसे- 12 X 12= 144, 13 X 12 = 156, तथा 15 X 12 = 180 सिवाय “D” के जिसका गुणनफल 192 प्राप्त होता है
7. (a) (1,0), (b) (2,3), (c) (3,8), (d) (4, 27) (SSC CGL 2013)
उत्तर- (d)
हल- पहली संख्या का वर्ग करके उसमें से 1 घटाने पर दूसरी संख्या प्राप्त होती है, परंतु “D” में एसा नहीं होता,
8. (a) 35, (b) 18, (c) 9, (d) 27 (SSC CGL 2014)
उत्तर- (a)
हल- सिवाय 35 के सभी 3 से विभाज्य हैं
9. (a) 343, (b) 2401, (c) 149, (d) 49 (SSC CGL 2014)
उत्तर- (c)
हल- 149 को छोडकर सभी संख्यायें 7 से विभाजित होती हैं
11. (a) 1876, (b) 1984, (c) 2024, (d) 2014 (SSC CHSL 2014)
उत्तर- (d)
हल- 2014 छोडकर सभी लीप ईयर हैं , (जिस वर्ष के फरवरी माह में 29 दिन होते हैं उसे लीप ईयर कहते हैं, साल का अंक यदि 4 से विभाजित हो जाये तो वह साल लीप वर्ष होता है)
12. (a) 256671, (b) 257931, (c) 276471, (d) 265391 (SSC FCI 2012, SSC CGL 2012, SSC 10+2 2014)
उत्तर- (d)
हल-
(a) 2+5+6+6+7+1= 27
(b) 2+5+7+9+3+1= 27
(c) 2+7+6+4+7+1= 27
(d) 2+6+5+3+9+1= 26
अत: उत्तर “d” है
13. (a) 49, (b) 9, (c) 19, (d) 29
उत्तर- (c)
हल- सभी संख्याओं का योग एक विषम संख्या है, जबकि C का योग 10 है, जो कि एक सम संख्या है
14. (a) 126, (b) 215, (c) 342, (d) 511 (SSC CHSL 2012)
उत्तर- (a)
हल-
(a) 5 X 5 X 5= 125+1 =126
(b) 6 X 6 X 6= 216-1 =215
(c) 7 X 7 X 7= 343-1 =342
(d) 8 X 8 X 8= 512-1 =511
अत: उत्तर “a” है
15. (a) 631, (b) 862, (c) 530, (d) 357
उत्तर- (a)
हल- 631 एक अभाज्य संख्या है, जबकि अन्य नहीं हैं
16. (a) 945, (b) 625, (c) 743, (d) 853 (SSC CGL 2011)
उत्तर- (b)
हल-सभी विकल्पों में इकाई तथा दहाई के अंकों का योग सैकडा के अंक के बराबर है सिवाय “b” के
(a) 4+5 = 9
(b) 2+5 = 7
(c) 4+3 = 7
(d) 5+3 = 8
17. (a) 162, (b) 405, (c) 567, (d) 644 (SSC CHSL 2010, CGL 2011)
उत्तर- (d)
(a) 2 X 8 = 16
(b) 5 X 8 = 40
(c) 7 X 8 = 56
(d) 4 X 8 = 32
हल- अत: उत्तर “d” है
18. (a) 34-43 (b) 62-71 (c) 55-62 (d) 83-92
उत्तर- (c)
हल
(a) 43-34 = 9
(b) 71-62 = 9
(c) 62-55 = 7
(d) 92-83 = 9
Sir mughe books purchase karni hai kripya sughao de
thanks
Sir Maine subscribe Kar diya h aapka channel notification alert h .
Feel like good and every notification are seeing.
Tejram Paswan
Sanatan shashan ke previous paper ke liye koi book bataye
Reasonig
Mathe