Question Based On Rail/Train with Short Tricks
रेलगाडी के प्रश्न हल करने से पूर्व कुछ सामान्य बातें
- दो रेलगाडीयों की चाल यदि X और Y हो तथा X बडा हो Y से तो समान दिशा में आपेक्षित चाल
= (X-Y)
- विपरीत दिशा में आपेक्षित चाल = (X+Y)
कि0 मी0/ घण्टा को मीटर/ सैकेण्ड में कैसे बदलते हैं?
- X कि0 /घण्टा = X× 5⁄18 मीटर/ सैकेंड
मीटर/ सैकेण्ड को कि0 मी0/ घण्टा में कैसे बदलते हैं?
- X मीटर /सैकेंड= X× 18⁄5 कि0 /घण्टा
- यदि कोर्इ रेलगाडी पटरी के बगल में किसी पेड सिग्नल /खम्बे को पार करती है तो रेलगाडी को अपनी लम्बार्इ के बराबर दूरी तय करनी पडती है।
(Most Important Rail Question)
1. 54 किमी/घं0 की चाल से चल रही एक रेलगाडी को 250 मी0 लम्बे पुल को पार करने में 30 से0 का समय लगता है, तो रेलगाडी की लम्बाई क्या है ?
2. यदि समान लम्बाई की दो रेलगाडी विपरीत दिशाओं में चल रही हो वे पटरी के बगल में खडे लडके को क्रमश: 5और 7 से0 में पार कर जाती है तो वे रेलगाडीयां एक दूसरे को कितनी देर में पार करेंगी
3. एक रेलगाडी 10 से0 में एक खम्बे को तथा 12 से0 में 200 मी0 लम्बे प्ळेटफार्म को पार करती है तो उस रेलगाडी की लम्बाई क्या होगी
4. ठीक एक ही समय पर दो रेलगाडीयां हैदराबाद और दिल्ली से क्रमश: 80 किमी/घं0 एवं 95 किमी/घं0 की चाल से रवाना होती है जब वे आपस में मिलती है तो एक रेलेगाडी की तुलना में 180 किमी अधिक चल चुकी होती है दिल्ली एवं हैदराबाद के बीच की दूरी बताये?
हल:-
तेज गति वाली गाडी 1 घन्टे में 90-85= 15 किमी0 अधिक चल चुकी होगी
इसलिये यह गाडी 180 किमी0 चलेगी = 180/15 = 12 घंटे में
चूंकि वे विपरीत दिशाओं में चल रही हैं इसलिये 1 घंटे में = 90+85= 175 किमी0 दूरी तय होगी
अत: 12 घंटे में तय दूरी = 12 X 175= 2100 किमी0
this is nice web jisma accha trick hai
Nice
Comment: nice sir
Nice
Achha hai
Question ka solve bhi deejiye
Nyc
Comment:very Good tricks
Rekha pal very nice tricks
very nice tricks
ralwey g.k que.with ans bhej do
Sir our questions bhejiye
good
sir or question provide kijiye