• अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) की शुरुआत साल 2015 में वर्तमान नरेन्द्र मोदी की बीजेपी सरकार ने की थी। इस योजना से पहले भी इस प्रकार की योजना चलायी जा चुकी है। उदाहरण के तौर पर, कांग्रेस की सरकार ने इससे पहले ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की थी, जिसका नाम स्वावलम्बन योजना था। इस योजना को हालाँकि ज्यादा लोगों ने स्वीकार नहीं किया था।
  • अटल पेंशन योजना के तहत पिछड़े लोग, जो मुख्य कार्य प्रणाली के अंतर्गत नहीं आते हैं, जैसे घर का नौकर, निजी ड्राइवर, माली आदि, को विभिन्न वित्तीय स्कीमों का लाभ मिलता है।
  • इस योजना में एक शर्त यह है कि सरकार अधिकतम एक व्यक्ति को सालाना सिर्फ 1,000 रूपए ही देगी।
  • इसके अलावा सरकार की शर्त यह भी है कि वह सिर्फ पांच सालों के लिए ही अपना योगदान देगी।

Atal Pension Yojana in Hindi |  फायदे 


  • अटल पेंशन योजना के फायदे मुख्य रूप से उन लोगों के लिए हैं, तो मुख्यधारा के कार्यों में शामिल नहीं हैं जैसे घर का नौकर, निजी ड्राइवर, माली आदि, को विभिन्न वित्तीय स्कीमों का लाभ मिलता है।
  • अटल पेंशन योजना अपने से जुड़े लोगों को निश्चित तौर पर प्रति महीना 1000 रूपए से 5000 रूपए की पेंशन देती है।
  • इस योजना के तहत ग्राहक जमा करने वाली राशि को बढ़ा और घटा दोनों सकता है।
  • यदि इस योजना किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उनके पति/पत्नी को पूरी पेंशन उनके मरने तक मिलेगी।
  • व्यक्ति के पति या पत्नी की मृत्यु के पश्चात भी किसी भी चुने गए व्यक्ति को पेंशन मिलेगी।
  • इसके अलावा यदि इस योजना से जुड़े किसी व्यक्ति की 60 साल की उम्र से पहले मौत हो जाती है, तो उनके पति/पत्नी के पास यह विकल्प होता है, कि वे या तो अभी तक जमा कराई गयी सारी राशि ले लें, या फिर पेंशन खाते में पैसे डालते रहे।

Atal Pension Yojana in Hindi | Eligibility


  • भारतीय नागरिक
  • बैंक अकाउंट
  • उम्र 18 साल से 40 साल के बीच

Atal Pension Yojana in Hindi | Monthly Deposit


  • आपको Monthly कितना देना है यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आपको रिटायर होने के बाद (60 साल उम्र) हर महीने कितनी पेंशन चाहिये
  • अटल पेंशन योजना एक निश्चित समय के लिए बचत प्लान है, जो यह निश्चित करता है कि आपको हर महीने 1000/ 2000/ 3000/ 4000 या 5000 रूपए की पेंशन मिले।

आप यहाँ दी गयी सारिणी में इसे और बेहतर समझ सकते हैं 

यदि आपको 60 की उम्र के बाद हर महीनें 1000/ 2000 रूपए की पेंशन चाहिए, तो 

शुरूआती आयु योगदानमासिक किश्तमासिक पेंशन
184242 /841000 / 2000
204050 / 1001000 / 2000
253576 / 1511000 / 2000
3030116 / 2311000 / 2000
3525181 / 3621000 / 2000
4020291 / 5821000 / 2000

Atal Pension Yojana in Hindi | कैसे आवेदन करें ?


  • अटल पेंशन योजना का आवदेन पत्र सभी बैंकों की वेबसाइट पर मिल जाएगा। आप इसे बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही भर सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा और इसमें अपनी जानकारी देनी होगी।
  • या फिर आप अपने पास के बैंक में जाकर भी अटल पेंशन योजना का फॉर्म भर सकते हैं।

Tags: – Atal Pension Yojana, Atal Yojana in Hindi

Categorized in: