SSC CGL 2022 में अँग्रेजी का महत्व बाकी सारे विषयों से कहीं अधिक बढ़ गया है, सिर्फ यही है जिससे मुख्य परीक्षा में 45 प्रश्न आएंगे और इसकी तैयारी पर अभी से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ये खेल बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है !

इसके अलावा टियर 1 में भी 25 प्रश्न आएंगे, हालांकि टियर 1 qualifying है पर फिर भी अँग्रेजी 50 अंक की है ये आपको कटऑफ तक आसानी से पहुंचा सकती है !

पैटर्न समझें

किसी भी परीक्षा को देने से पूर्व उसका पैटर्न समझना आवश्यक होता है, ताकि आप उसके अनरुप तैयारी कर सकें बिना पैटर्न समझे हो सकता है आप वो पढे जिसका Exam से कोई दूर-दूर तक कोई नाता न हो या आप अपना 50% या अधिक समय शायद उस टॉपिक को दे रहे हो जिसमें से पूरे पेपर में 1 – 2 प्रश्न ही आयें-

मोटे तौर पर हमने पेपर को तीन भागों में बांटा है

  • Part-1 vocabulary
  • Part-2 Grammar
  • Part-3 Passage, Cloze test, Sentence arrangement

PART-1  VOCABULARY 

इस भाग से मुख्यत: 4 प्रकार के प्रश्न बनते हैं

  • Antonyms/ synonyms
  • One word
  • Idioms and phrases
  • Misspell words

(a) Vocabulary में सर्वप्रथम आता है Antonym and Synonyms अक्सर ही सभी students इस भाग को लेकर सबसे अधिक चिन्तित दिखाई देते है और अंग्रेजी की पढाई का 60% भाग इसी को देते है जबकि ये इतनी चिंता का विषय भी नहीं है

एक बात तय है कि Antonyms/ Synonyms आप कितना भी पढ लें आप के द्वारा पढे गये Antonyms/ Synonyms के परीक्षा में आने की संभावना कम होती है या तो आप Vocabulary का अथाह महासागर याद कर लें जो कि समभ्व नही है इस भाग को उतना ही समय दे जितना% उसका Exam मे है अधिकतर student जब भी अंग्रेजी पढने बैठते है तो सारा दिन सिर्फ Vocabulary ही रटते रहते है अन्य हिस्सों की उपेक्षा करते है इस भाग के लिए शीघ्र ही हम आप को Vocabulary की एक लिस्ट उपलब्ध कराने वाले है

(b) One word substitution- इनकी प्रश्न संख्या 2-3 रह सकती है, One word Substitution को याद करना भी आसान होता है Antonym/ Synonyms की अपेक्षा यदि One word को याद करने पर जोर दिया जाये तो इसमें आसानी से अंक प्राप्त किये जा सकते है

 कहाँ से पढें One Word Substitution 

(1) SSC के Previous year papers से

(2) हमारे द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली लिस्ट से

यदि आपको सिर्फ 400-500 One word Substitution  भी याद है तो यकीनन आप 5 में से 3 या कभी कभी 5 तक ठीक कर सकते है तो इस भाग को अच्छे से पढ लें और कभी कभी common sense से भी आप ठीक उत्तर तक पहुंच सकते हैं, आप गलत विकल्पों को हटाकर भी सही उत्तर तक पहुंच सकते हैं

(c) Idioms/ Phrases- यदि आपने SSC के Previous Year Paper पढे है तो आप 5 में से 3 तो कर ही सक्ते है इसके अलावा हमारे द्वारा भी एक लिस्ट उपलब्ध कराये जायेंगे

(d) Misspell Word- कुछ Spelling Rules याद रखकर तथा Frequently misspelt Words की List पढकर आप इस भाग में से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है

आप यहाँ Vocabulary की तैयारी कर सकते हैं –

Vocabulary List

PART -2 GRAMMAR

यह भाग पहले वाले भाग से अधिक Scoring साबित हो सकता है उसके कारण है

यह पूर्णत: नियमो पर आधारित है, इस भाग के सभी भाग एक ही प्रकार के Grammatical Rules पढने से Cover होते है

  • common errors
  • Fill in the blanks
  • Sentence Improvement
  • Direct Indirect (100% अंक प्राप्त किये जा सकते हैं)
  • Passive Voice (100% अंक प्राप्त किये जा सकते हैं)

यदि Grammar के नियमों का अध्धयन अच्छे से किया जाये तो Common Error वाले भाग को छोडकर सभी भागों में पूरे अंक प्राप्त किये जा सकते है, यहां आपको Topics की लिस्ट दी जा रही है जो ऊपर दिये गये सभी sections को cover करते हैं

LIST OF TOPICS FOR ENGLISH GRAMMAR

आप यहाँ ये सभी टॉपिक पढ़ सकते हैं

English Grammar

PART 3 – PASSAGE, CLOZE TEST AND SENTENCE ARRANGEMENT 

ये भाग पूर्णत: अभ्यास पर आधारित है, इसके अभ्यास के लिये किसी अच्छे प्रकाशक की कम से कम 20 प्रश्न पत्र वाली अभ्यास पुस्तिका खरीद लें तथा निरंतर अभ्यास करें

एक English Newspaper अवश्य लें तथा अंग्रेजी पढने की practice करें क्युंकि प्रतियोगिता न सिर्फ आपकी योग्यता की परीक्षा है साथ ही साथ आप उसे कितनी गति से करते हैं इसकी भी है, newspaper का कोई भी एक सरल भाग चुन लें तथा उसे कई बार पढें, ऐसा रोज करें इससे आपकी अंग्रेजी पढने की गति चमत्कारिक तरीके से बढ जायेगी

कई बार परीक्षा में Passage easy आता है परंतु हम उसे पढने में अधिक समय लगा देते है और कई प्रश्न छूट जाते हैं

इसके लिये खूब अभ्यास करें हमारे द्वारा इसके अभ्यास के लिये भी प्रश्न उपलब्ध कराये जायेंगे

और अंत में

अपनी तैयारी को 3 हिस्सों में बांटें

  • पहला याद करना जिसमें vocabulary मुख्य तौर पर आता है
  • दूसरा समझना जिसके अंतर्गत grammar का भाग आता है
  • तथा तीसरा Practice जो आपको पूरे प्रश्न पत्र की करनी है और मुख्यत: Passage वाले भाग की

एसएससी सीजीएल में इंग्लिश की तैयारी कैसे करें?

SSC CGL 2022 में अँग्रेजी का महत्व बाकी सारे विषयों से कहीं अधिक बढ़ गया है, सिर्फ यही है जिससे 45 प्रश्न आएंगे और इसकी तैयारी पर अभी से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, सबसे पहले तो पैटर्न समझें उसके पश्चात तैयारी की रणनीति बनाएँ, कुछ चुनिन्दा किताब ही पढ़ें और उन्हें बार बार पढ़ें, जिससे आप बेहतर रिविज़न कर पाएँ, टेस्ट सीरीज़ जरूर लें, और उन्हें बार बार लगाएँ

CGL से क्या बनते है?

केंद्र सरकार के लगभग सभी मंत्रालय और Departments में non gazzated पदों पर इसी परीक्षा के द्वारा नियुक्ति की जाती है !

CGL में कौन कौन सी नौकरियां आती है?

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) सीएजी के तहत भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग 4800
सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounting Officer) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के तहत भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग  4800
सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) इंटेलिजेंस ब्यूरो 4600
केंद्रीय सचिवालय सेवा 4600
रेल मंत्रालय  4600
विदेश मंत्रालय  4600
सशस्त्र बलों के मुख्यालय  4600
आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  4600
इंस्पेक्टर (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) Inspector (Central Excise) केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड  4600
इंस्पेक्टर (निवारक अधिकारी) Inspector (Preventive Officer) केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड  4600
इंस्पेक्टर (परीक्षक) Inspector (Examiner) केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड  4600
सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer) प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग  4600
सहायक निरीक्षक (Assistant Inspector) केंद्रीय जांच ब्यूरो  4600
इंस्पेक्टर पद (Inspector post) डाक विभाग  4600
विभागीय लेखाकार (Departmental Accountant ) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के तहत कार्यालय  4200
इंस्पेक्टर (Inspector) केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो  4600
सहायक (Assistant ) अन्य मंत्रालय / विभाग / संगठन  4600
सहायक (Assistant ) अन्य मंत्रालय / विभाग / संगठन  4200
सहायक निरीक्षक (Assistant Inspector ) राष्ट्रीय जांच एजेंसी  4200
जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी (Junior statistical officer) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय  4200

एसएससी सीजीएल का परीक्षा पैटर्न क्या है?

image 1

परीक्षा में चार विषयों, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से 100 प्रश्न होंगे। – मार्किंग स्कीम के अनुसार, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 0.50 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग स्कीम होगी।

क्या एसएससी सीजीएल कैट परीक्षा से कठिन है?

नहीं, सीजीएल फिलहाल तो आप कैट से सरल कह सकते हैं क्यूंकी यहाँ पर कैट से ज़्यादा सीट हैं और पैटर्न सैट है, जैसे इस बात 20000 वेकेंसी हैं, जबकि कैट से IIM में जाना चाहते हैं तो 5500 सीट ही उपलब्ध हैं

SSC CGL के पिछले साल के पेपर की जरूरत क्यों है?

पिछले साल के पेपर से आप पैटर्न को अच्छे से समझ सकते हैं और बहुत बार प्रश्न Repeat भी होते हैं तो उससे भी आपको फायदा मिलता है

SSC CGL के टियर I में कितने सेक्शन हैं?

SSC CGL के टियर 1 में 4 सेक्शन होते हैं, रीजनिंग, गणित, अँग्रेजी और सामान्य जानकारी !!

Categorized in: