इस्तांबुल कन्वेंशन
- इंस्ताबुल कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो वर्ष 2011 में तुर्की की राजधानी इंस्ताबुल में आयोजित किया गया था |
- यह समझौता वर्ष 2014 में लागू हुआ था |
- इस समझौते में 2011 में तुर्की समेत 47 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे |
- इस समझौते के तहत इन सभी सदस्य देशों को ये सुनिश्चित करना था कि महिलाएं उनके देश में दूसरे दर्जे की नागरिक बनकर न रह जाएं और महिलाओं को पुरुषों को समान अधिकार प्राप्त हो |
- इसे‘महिलाओं और घरेलू हिंसा के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम तथा उससे निपटने हेतु यूरोपीय समझौता परिषद’ भी कहा जाता है।
- इस्तांबुल कन्वेंशन ,महिलाओं के खिलाफ लैंगिक हिंसा रोकने, पीड़ितों की रक्षा करने और अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए कदम उठाने की जिम्मेदारी सरकारी अधिकारियों को सौंपती है |
- तुर्की अब आधिकारिक रूप से ‘काउंसिल ऑफ युरोप्स इंस्तांबुल कन्वेंशन (Council of Europe’s Istanbul Convention) से अलग हो गया है |