हाइड्रोपोनिक्स विधि
- हाइड्रोपोनिक्स कृषि की एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिसमें मृदा का उपयोग किये बिना जल और पोषक तत्त्वों की सहायता से खेती की जाती है।
- यह विधि साग और जड़ी बूटियों की खेती करने के लिये उपयुक्त होती है क्योंकि इनकी जड़ें ज़्यादा गहरी नहीं होती हैं। इस विधि से टमाटर और स्ट्रॉबेरी की भी खेती की जा सकती है।
- इस विधि में कम श्रम की आवश्यकता होती है और नियमित कृषि की तुलना में पौधों की वृद्धि तेज़ी से होती है जिसके परिणामस्वरूप पैदावार बहुत अधिक होती है।
- इस विधि में जल की खपत भी तुलनात्मक रूप से कम (पारंपरिक खेती में प्रयुक्त जल का महज 20%) ही होती है।
- कृषि की हाइड्रोपोनिक्स विधि के तहत बेहद कम क्षेत्रफल में भी आसानी से खेती की जा सकती है।
- इस विधि की सहायता से मात्र 80 वर्ग फुट में 6000 पौधे आसानी से लगाए जा सकते हैं।
- इस विधि के अंतर्गत क्षैतिज के साथ-साथ उर्ध्वाधर स्थान का भी उपयोग कर सकते हैं।