मिस यूनिवर्स 2021
- ‘मिस यूनिवर्स’ मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित की जाने वाली एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है।
- साल 1952 में कैलिफोर्निया स्थित कपड़ा कंपनी पेसेफिक मिल्स द्वारा इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी।
- 1996 में इसे डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था।
- पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन साल 1956 में किया गया था और उस वक्त फिनलैंड की अर्मि कूसेला को पहला मिस यूनिवर्स चुना गया था।
- 2021 के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन इजरायल में किया गया था।
- भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है।
- 21 साल की पंजाब की रहने वालीं हरनाज 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं।
- पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है।
- मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने संधू की ताजपोशी की।
- हरनाज संधू से पहले मात्र दो भारतीय महिलाएं ही मिस यूनिवर्स ख़िताब पर क़ब्ज़ा जमा सकी हैं।
- साल 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन और दूसरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने यह ख़िताब जीता था।