IIFA अवार्ड्स 2022
- अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार- 2022 (IIFA- 2022) संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में आयोजित किए गए हैं।
विजेताओं की सूची
- बेस्ट फिल्म-शेरशाह
- बेस्ट निर्देशक-विष्णु वर्धन,शेरशाह फिल्म
- बेस्ट एक्टर-विक्की कौशल ने अपनी फिल्म सरदार उधम के लिए जीता। एक्टर ने अपने इस अवॉर्ड को दिवंगत एक्टर इरफान खान को डेडिकेट कर दिया क्योंकि विक्की से पहले इरफान ही ये रोल करने वाले थे।
- बेस्ट एक्ट्रेस-अभिनेत्री कृति सेनन को उनकी फिल्मी ‘मिमी’ के लिए दिया गया।
- बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल- अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘लूडो’ के लिए जीता।
- बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल-अभिनेत्री सई ताम्हणकरने फिल्म ‘मिमी’ के लिए जीता।
- बेस्ट डेब्यू मेलअवॉर्ड-बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फिल्म ‘तड़प’ के लिए अपने नाम किया ।
- बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड-अभिनेत्री शरवरी वाघ ने अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2‘ के लिए जीता।
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल-गायक जुबिन नौटियाल ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए जीता ।
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- गायिका असीस कौर ने रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए जीता ।।
- बेस्ट स्टोरी- ओरिजिनल और अडेप्टेड-इस साल का आईफा बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) का खिताब अनुराग बसु ने अपनी फिल्म ‘लूडो’ के लिए अपने नाम किया बेस्ट स्टोरी (अडेप्टेड) के लिए इस साल का आईफा अवॉर्ड कबीर खान और संजय पूरन सिंह चौहान ने अपनी फिल्म ’83’ के लिए जीता.