क्या है जीरो शैडो डे
जीरो शैडो डे खगोल की एक खास स्थिति होती है, जो 130 अक्षांश पर स्थित इलाकों में साल में दो बार बनती है
इस दिन हर वर्टिकल चीज की परछाई गायब हो जाती है
यह घटना तब होती है जब दिन के एक खास समय पर सूर्य सीधे सिर के ऊपर होता है।
यह वह दिन होता है जब खड़ी वस्तुओं की छाया गायब हो जाती है।
इसी वजह से इस स्थिति को जीरो शैडो कहा जाता है |
ऐसा नहीं है कि इस दिन छाया बिल्कुल गायब ही हो जाती है. दरअसल, जब सूरज ठीक हमारे सर के ऊपर होता है, तो उसकी किरणे हम पर लंबवत पड़ती हैं.
जिस वजह से हमारी जो परछाई होती है वो थोड़ा इधर-उधर न बनकर बिलकुल हमारे पैरों के नीचे बनती है
यह विशेष स्थिति, पृथ्वी की घूमने की धुरी के झुकाव के कारण बनती है|
यह भी पढ़ें