दोस्तों इस पोस्ट में हमने एसएससी से सम्बन्धित हर एक जानकारी को संजोने की कोशिश की है करीब 90 से अधिक सवालों का हमने 84 प्रश्नों में जवाब दिया है उम्मीद है जो भी नए लोग तैयारी कर रहे होंगे या जानने के कोशिश कर रहे होंगे ये पढने के बाद उनके मन में कोई शंका नहीं बचेगी, हमने हर एक सवाल लिया है जो भी हो सकता है या जो भी किसी भी नए व्यक्ति के मन में आ सकता है यदि फिर भी कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेन्ट में बेहिचक पूछें हम अभी सवालों के जवाब देंगे | अब चलिए शुरू करते हैं क्या है SSC ?

एसएससी सीजीएल सिलेबस इन हिंदी। एसएससी सीजीएल गणित पाठ्यक्रम, एसएससी सीजीएल सिलेबस 2022, एसएससी सीजीएल सिलेबस पीडीएफ

1. SSC Kya Hai ? What is SSC ?

SSC भारत सरकार की एक Recruiting Agency है जिसका काम है Central Government के लिए कर्मचारियों का चयन करना

2. SSC Full Form 

Staff Selection Commission – कर्मचारी चयन आयोग

3. SSC क्या काम करता है ?

Central Government के लिए कर्मचारियों का चयन

4. SSC का Exam कौन कौन दे सकता है ?

कोई भी व्यक्ति जो 10 वीं पास कर चुका हो और 18 वर्ष से अधिक और 27 वर्ष से कम हो MTS का, कोई भी व्यक्ति जो 12 वी कर चुका हो और 18 वर्ष से अधिक और 27 से कम हो वो SSC 10+2 और एसएससी स्टेनोग्राफर का और कोई भी व्यक्ति जो Graduate हो और 18 से अधिक का हो वो Graduate Level की परीक्षा दे सकता है

5. SSC की परीक्षा का पैटर्न क्या है?  

SSC MTS के लिए –

Paper 1 | SubjectNo. Of QuestionsMarksTotal Duration/ Timing
General Intelligence & Reasoning2525      90 Minutes
Numerical Aptitude2525
General English2525
General Awareness2525
Total100100
Paper 2 | SubjectMax MarksTotal Time
Short Essay/Letter in English
or any Language included
in 8th Schedule of the Constitution
5030
Minutes

SSC CHSL/10+2 के लिए –

SectionSubjectNo of QuestionsMax MarksExam Duration
1General Intelligence255060 minutes
2General Awareness2550
3Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)2550
4English Language (Basic Knowledge)2550
Total100200
Tier – IIDescriptive Paper in English/HindiPen and Paper mode
Tier – IIISkill Test/Computer Proficiency TestWherever Applicable

SSC Stenographer के लिए –

SubjectNo. of QuestionsMaximum MarksTime Allotted
General Awareness50502 Hours
English Language and Comprehension100100
General Intelligence and Reasoning5050
Total Marks200200

इसके बाद Stenography का Skill Test

SSC CGL के लिए –

TIER -I — COMPUTER BASED (OBJECTIVE MULTIPLE CHOICE TYPE) 60 MINUTES

image 4
SSC से सम्बंधित A to Z जानकारी | 84+ सवालों के जवाब | What is SSC ? 9
  • Reasoning 25 Questions
  • General Studies 25 Questions
  • General English 25 Questions
  • Mathematics 25 Questions

SSC CGL 2022 से टियर 1 qualifying कर दिया गया है

TIER -II — COMPUTER BASED (OBJECTIVE MULTIPLE CHOICE TYPE)

image 3
SSC से सम्बंधित A to Z जानकारी | 84+ सवालों के जवाब | What is SSC ? 10

6. SSC का Exam पास करने के लिए कितने घंटे पढ़ना आवश्यक है ?

वैसे ऐसे कोई भी घंटे निश्चित नहीं किये जा सकते वो प्रत्येक की क्षमता पर निर्भर करता है पर फिर भी आपको 4-5 घंटे पढ़ना चाहिए

7. SSC के Exam के लिए Age Limit क्या है ?

शुरू करते हैं

  • SSC MTS से –18-25 years
  • अब SSC CHSL –18-27 years
  • अब SSC Stenographer-18 to 30 Years

अब SSC CGL –

Age LimitName of postDepartment / Ministries
18-27 yearsInspectorCentral Bureau of Narcotics
18-27 yearsAuditorOfficer under C&AG
20-30 yearsAssistant Section officerCentral Secretariat Service
20-30 yearsAssistant Section officerMinistry of Railway
20-30 yearsAssistant Section officerMinistry of External Affairs
20-30 yearsAssistant Section officerAFHQ
20-30 yearsSub InspectorCentral Bureau of Investigation
Not Exceeding 30 yearsInspector, (Central Excise)CBEC
Not Exceeding 30 yearsInspector (Preventive officer)CBEC
Not Exceeding 30 yearsInspector (Examiner)CBEC
Not Exceeding 30 yearsAssistant Audit OfficerIndian Audit & Accounts Department Under CAG
Not Exceeding 30 yearsAssistant Audit OfficerIndian Audit & Accounts Department under CAG
Not Exceeding 30 yearsAssistant Section OfficerIntelligence Bureau
Not Exceeding 30 yearsInspector of Income TaxCBDT
Up to 30 yearsAssistant Enforcement OfficerDirectorate of Enforcement, Department of Revenue
Up to 30 yearsSub InspectorNational Investigation Agency (NIA)
Up to 32 yearsJunior Statistical OfficerM/O statistics &Prog. Implementation

8. क्या एक सामान्य पढ़ा लिखा विद्यार्थी SSC का Exam पास कर सकता है क्या ?

हाँ बिलकुल इसके लिए कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है, ना ही किसी तकनीकी ज्ञान की इसीलिए इसके लिए अधिकतम योग्यता स्नातक है जो कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की भी है |

9. SSC के Exam के लिए क्या कोचिंग जरूरी है ?

हर वर्ष लाखों लोग कोचिंग करते हैं सफल होते हैं कुछ हज़ार और यदि आप उनसे जाकर पूछें तो पता चलेगा कि शायद 50% प्रतिशत लोग ही कोचिंग से आये हैं बाकी ने खुद तैयारी की है, ऐसे भी उदाहरण आपको देखने को मिल जायेगें जो बारहवीं में 2 बार फेल हुए वो SSC में टॉप में आये वो भी बिना कोचिंग, तो निर्भर करता है आप कितनी मेहनत कर सकते हैं | और अधिक समझने के लिए ये पोस्ट भी पढ़ लें काम आयेगी – प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का रहस्य

10. SSC के Exam में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है ?

पहले उत्तर एक लाइन में – सारी नौकरी अच्छी हैं क्यूंकि केंद्र सरकार की हैं सेलेरी अच्छी है सेलेरी टाइम पर मिलती है वर्क Environment अच्छा है |

अब SSC CGL में लोग इन पांच पोस्ट को अच्छा समझते हैं और हैं भी –

  1. Examiner
  2. Assistant Section Officer in MEA
  3. Income Tax Inspector
  4. Assistant Section Officer in CSS
  5. Divisional Accountant

 अब SSC CHSL में – 

  1. JSA in MEA

अब SSC Stenographer में –

  1. Grade C और Grade D in MEA

अब MTS में 

  1. MTS in MEA

11. क्या मैं SSC के Exam से अधिकारी बन सकता हूँ ?

एसएससी CGL की परीक्षा Non Gazetted Posts के लिए होती है हालांकि अधिकतर में (कुछ को छोड़कर) आप एक प्रमोशन के बाद Gazetted officer बन जाते हैं जैसे कि Income Tax inspector से Income Tax Officer और Assistant Section Officer से Section Officer.

12. SSC का Exam Qualify करने के लिए किस विषय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यक है ?

सभी विषय पर परन्तु यदि गणित और अंग्रेजी पर अधिक देंगे तो बहुत अच्छा होगा क्यूंकि मुख्य Competition उसी में है और आप उसी में अपनी Performance के बारे में Sure भी हो सकते हैं |

13. SSC के Exam की तैयारी करने के लिए कौन सा माध्यम ज्यादा अच्छा है Online या Books ?

यह फिर से आप पर ही निर्भर करता है वैसे यदि बेसिक तैयार कर रहे हैं तो पहले Books ही उठायें और पैटर्न को समझने के लिए भी आपको पुराने पेपर्स की किताबें उठानी पड़ेंगी, शुरुआत में बुक से पढ़ने का ये फायदा है कि आपको Distraction नहीं होता, अगर Online शुरू करते हैं तो वहाँ Distraction हो सकता है कि ये Website नहीं वो, तो शुरू में किताब से पढ़िए फिर खुद आपको समझ आएगा कि कौन सी Website पर अच्छी सामग्री है |

14. SSC का Exam किस तरह होता है Online या Offline ?

पहले offline था पर अब सभी परिक्षाये Online होती हैं सिवाय द्वितीय/तृतीय चरण की परीक्षा के जो कि Qualifying होती है |

15. SSC का Online Exam किस तरह का होता है ?

आपको परीक्षा Hall में एक कंप्यूटर के सामने बिठा दिया जाता है और फिर आपको अपना Registration No. Enter करना होगा है फिर परीक्षा शुरू हो जाती है और वहाँ समय भी दिखाई देता रहता है जैसे ही समय समाप्त होता है आपका Exam Submit हो जाता है | परीक्षा के दौरान आप अपने जवाब कितनी भी बार बदल सकते हैं Review में रख सकते हैं |

16. SSC के Exam के लिए 12th तथा Graduation में कितने प्रतिशत अंक होना आवश्यक है ?

आपको सिर्फ पास होना आवश्यक है किसी प्रतिशत की आवश्यकता नहीं है |

17. SSC से कौन कौन से विभागों में नौकरी लगती है ?

Central Government के सभी विभागों में कुछ की सूची दे देती हूँ |

18. SSC बेहतर है या UPSC ?

UPSC सीधे Group A की नौकरीयों के लिए है जबकि SSC Group B-C की नौकरियों के लिए

19. SSC के लिए कौन सी किताबें पढूं जिनसे मेरा एक बार में ही Selection हो जाए ?

ढेर सारी किताबें हैं पर कोई भी आपको ये Guarantee नहीं दे सकती कि आपका एक बार में ही Selection हो जाएगा, वास्तव में इसकी Guarantee आपके अलावा कोई और नहीं दे सकता, क्यूंकि ये आपकी तैयारी और मेहनत पर ही निर्भर करता है, जी तोड़ मेहनत कीजिए एक बार में सफल हो जायेंगे, जी तोड समझते हैं ना जी टूट जाये मतलब मन ना करे तब भी मेहनत करते रहना और रही बात किताबों की तो हम उस पर भी जल्द ही एक लिस्ट प्रकाशित करने वाले हैं

20. दिल्ली में कौन सी कोचिंग SSC के लिए सबसे बेहतर है ?

इसके लिए हम Survey कर रहे हैं जल्द ही एक अच्छी सी लिस्ट ढेर सारे डेटा के साथ hindinotes.org पर प्रकाशित होगी |

21. SSC के लिए गणित की Short Tricks बेहतर हैं या Long Methods ? 

Short Tricks Exam में आपका समय जरूर बचा सकती हैं पर सवालों को समझने के लिए Long Methods ही काम करते हैं, होता क्या है कि कभी कभी सवाल की भाषा को बदल कर लिखा होता है और यदि आपने सिर्फ Short Tricks ही पढ़ी हैं तो आपको समझ ही नहीं आएगा कि कौन सी वाली लगेगी इसलिए पहले Long Methods से समझें उसके बाद Short Tricks के साथ खूब सारी Practice करें |

22. SSC के लिए अंग्रेजी की तैयारी कैसे करूं ?

सबसे पहले पैटर्न जानिये पुराने पेपर्स पढ़िए, बेसिक अंग्रेजी ग्रामर की कोई अच्छी पुस्तक लेकर उसे बस ऐसे पढ़िए कि सपने में भी कोई पूछे तो बता सकें, रोज अंग्रेजी अखबार पढ़िए नए शब्द सीखिये और सबसे जरूरी एक प्रैक्टिस सेट रोज़ हल करिए, ऐसा कम से कम 2-3 महीने तक रोज करिए अगर आपकी अंग्रेजी बहुत कमजोर भी हो तो भी इससे 2-3 महीने में ही जबरदस्त हो जायेगी

23. SSC की रीज़निंग तैयार करने का सबसे बेहतर तरीका क्या है ?

सिर्फ और सिर्फ प्रैक्टिस, पुराने पेपर्स और Practice Sets हल करिए बस कुछ नहीं भी पढ़िएगा तो चलेगा, बस 50 प्रश्न हल कीजिए रोज

24. SSC के Exams में सबसे आसान Exam कौन सा है ?

अगर ऐसे पूछें तो सबसे आसान Exam, SSC Stenographer कहा जायेगा लेकिन उसका Skill Test कठिन होता है आपको Stenography आनी चाहिए

25. SSC के सामान्य ज्ञान वाले भाग में कौन कौन से विषय से सवाल आते हैं ?

सामान्य ज्ञान में –

  • करेंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राज्यव्यवस्था
  • विज्ञान
  • और Misc Gk जैसे कौन कहाँ कैसे वाले सवाल

26. SSC का सामान्य ज्ञान वाला हिस्सा सबसे कठिन होता है क्या ?

नहीं ऐसा नहीं है उसमें 50% सवाल आसान ही होते हैं जो कोई भी कर सके अगले 25% थोड़े कठिन जो सिर्फ वो कर पायें जो अच्छे से पढाई करते हों और अगले 25% ऐसे जो बहुत अधिक पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए भी बेहद कठिन होते हैं | तो कुल मिलाकर अगर आप अच्छे से पढ़ें तो बिलकुल कठिन नहीं है

27. क्या SSC की तैयारी घर बैठ कर की जा सकती है ?

बिलकुल की जा सकती है हर वर्ष लगभग 50% छात्र घर से ही तैयारी करते हैं और ढेर सारे टॉप में भी आते हैं |

28. SSC की तैयारी का सबसे बेहतर तरीका क्या है ?

सही दिशा में ढेर सारी मेहनत, सही Study Material, खूब साड़ी प्रैक्टिस

29. मेरा गणित बहुत कमजोर है क्या मैं SSC Qualify कर सकता हूँ ?

कमजोर है तो मजबूत बनाना आसान है, क्यूंकि हमें हमारी जिस कमजोरी के बारे में पता है उसके मजबूती बनने के Chances बढ़ जाते हैं और जिसके बारे में पता नहीं उसे हम मजबूत नहीं बना पाते, तो ये अच्छी बात है कि आप अपने गणित को कमजोर समझ रहे हैं बस खूब सारी मेहनत कीजिए देखिये ये आपकी मजबूती बनेगा

30. मेरी अंग्रेजी बहुत कमजोर है क्या मैं SSC Qualify कर सकता हूँ ?

अभी ऊपर जो उत्तर दिया वही Same, खूब सारी मेहनत और practice बस क्यूंकि कोई विकल्प नहीं आपको अंग्रेजी और गणित को अपनी मजबूती बनाना ही होगा

31. मुझे इतिहास याद नहीं रहता मुझसे SSC Qualify हो पायेगा ?

इतिहास को कहानी की तरह समझिये और खूब सारे ऑब्जेक्टिव सवालों की प्रैक्टिस कीजिए, फिर आपको लगने लगेगा कि आपको इतिहास बहुत पसंद है |

32. रीज़निंग समझ नहीं आती क्या मुझसे SSC Qualify होगा ?

उसे बेसिक से समझिये, सीधे बड़े बड़े सवालों पर मत जाइए और बैंक वाली रिजनिग एसएससी में नही चलती इसलिए पैटर्न पर पढ़ाई कीजिये रिज़निंग के 50 सवाल एसएससी के पुराने पेपर्स से लगाइए फिर देखिये कमाल

33. क्या प्राइवेट नौकरी के साथ SSC की तैयारी कर सकता हूँ ?

हाँ बिलकुल कर सकते हैं बस आपको टाइम मैनज करना होगा SSC के लिए रोज़ 3-4 घंटे देने होंगे आपको |

ssc
SSC से सम्बंधित A to Z जानकारी | 84+ सवालों के जवाब | What is SSC ? 11

34. मैं हिंदी माध्यम का छात्र हूँ क्या मैं SSC की परीक्षा में पास हो सकता हूँ ?

हाँ बिलकुल दे सकते हैं ये Exam दोनों भाषाओं में होता है |

35. मैं ग्रामीण परिवेश से आता हूँ क्या मैं SSC में पास हो सकूंगा ?

भाई सब ऐसे ही हैं शहर कुछ ख़ास नहीं सिखाता बस ये 4 सब्जेक्ट पढ़ लो अच्छे से खूब मेहनत कर लो कहीं भी रहो कुछ फर्क नहीं पड़ता |

36. SSC से जितने भी विभागों में नौकरी लगती है क्या सबमें पूरा काम अंग्रेजी में होता है सब अंग्रेजी में बोलते हैं क्या मैं वहां Adjust कर पाउँगा ?

हाँ बिलकुल कर पाइयेगा और किसी भी माहौल में Adjust होने में थोडा समय तो लगता ही है थोड़े समय में आप सब समझ जायेंगे और सब आसान लगने लगेगा, और एक बार सरकारी नौकरी लग जाए जब आप इतनी तैयारी करके Exam Pass कर सकते हैं तो वहाँ पर Adjust करना एक दम छोटी बात है |

37. SSC के Exam को पास करने के लिए सफलता का मंत्र क्या है ?

वास्तव में इसके तीन मंत्र हैं अगर ये तीन चीज कर ली तो बस सब खुद हो जाएगा और तीनो चीजें एक दूसरे के बिना चलती भी नहीं –

  • मेहनत
  • ज्ञान
  • आत्मविश्वास

मेहनत करेंगे तो ज्ञान आयेगा और ज्ञान से आत्मविश्वास बस तो वास्तव में एक ही Key है “मेहनत”

38. SSC से क्या मेरे शहर में मेरी नौकरी लग सकती है ?

हाँ कई Department में ऐसा होता है पर आप इस चीज को दिल से निकाल दीजिये कि नौकरी करनी है तो अपने ही शहर में, देखिये Income Tax में ऐसा होता है कि लोग Mutual Transfer ले लेते हैं तो जो आपके शहर में पोस्टेड हो उससे आप बदल सकते हैं पर फिर भी प्रमोशन होने पर तो आपको जाना ही होगा |

39. SSC से लगी नौकरी में कम से कम कितनी सैलरी मिलती है ?

कम से कम सेलेरी अगर देखें तो अगर आप MTS की सेलेरी भी देखें तो दिल्ली में MTS को 20500/- के करीब in Hand मिल जाते हैं |

40. SSC से लगी नौकरी में सबसे ज्यादा सैलरी किसमें मिलती है ?

यहाँ अगर बात करें सबसे ज्यादा सेलेरी कि तो वो मिलती है Assistant Section Office in MEA को और Grade C Stenographer in MEA को क्यूंकि इनकी Posting विदेशों में होती है और वहाँ अच्छी सेलेरी मिलती है |

41. SSC का Exam कब होता है ?

फिलहाल अलग अलग Category के Exam पूरे साल चलते रहते हैं Calendar के अनुसार पर हाल ही में सिर्फ एक एग्जाम कराने की बात चल रही है |

42. क्या SSC से पूरे भारत में कहीं भी नौकरी लग सकती है ?

हाँ जहाँ भी केंद्र सरकार के Offices हैं आपकी नौकरी लग सकती है |

43. क्या SSC के Exam से नौकरी लगने के बाद अन्य नौकरियों में आयु सीमा में छूट मिलती है ?

हाँ यदि आप 3 साल की Continuous Service पूरा करते हैं तो आपको आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है इसके लिए आपको अपने Department से No objection Certificate देना होता है |

44. मैं SSC का Exam कितनी बार दे सकता हूँ ?

जब तक आपकी आयु सीमा है तब तक आप दे सकते हैं बस Assistant Section Office in CSS के लिए आप 3 बार ही आवेदन कर सकते हैं |

45. SSC का मुख्यालय कहाँ है ?

दिल्ली में

46. SSC की परीक्षाओं का Admit कार्ड कैसे मिलता है ?

आप परीक्षा पूर्व एडमिट कार्ड SSC की वेबसाईट से Download कर सकते हैं

47. मैं Open School से पढ़ा हूँ क्या मैं एसएससी के Exam के लिए eligible हूँ ?

हाँ आप बिलकुल Eligible हैं |

48. क्या SSC के Exam में Negative Marking होती है ?

हाँ हर एक गलत जवाब के लिए .25 अंक काटे जाते हैं |

49. मैंने 10वीं के बाद Polytechnic डिप्लोमा किया है क्या मैं SSC 10+2 का Exam दे सकता हूँ ?

हाँ क्यूंकि Diploma को 12th की मान्यता होती है पर आपका Institute भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए |

50. बैंक की नौकरी और एसएससी की नौकरी में कौन सी बेहतर है ?

ढेर सारे मायनों में SSC ही बेहतर विकल्प है इसे सिद्ध करने के लिए सिर्फ इतना बताना काफी है कि प्रतिवर्ष ढेर सारे Bank PO, जो कि प्रमोशन भी पा गए होते हैं उस नौकरी को छोड़कर SSC CGL में selection लेकर आते हैं और ये भी बात दूं कि ढेर सारे IITian भी आपको यहाँ मिल जायेंगे |

51. SSC JE क्या होता है ?

SSC JE, SSC द्वारा केंद्र सरकार के लिए Junior Engineer चयनित करने के लिए होने वाली परीक्षा है |

52. मैं Graduation के Final Year में हूँ क्या मैं SSC CGL का Form भर सकता हूँ ?

हाँ भर सकते हैं पर उसी वर्ष के अन्दर आपका फाइनल रिजल्ट आ जाना चाहिए जिस वर्ष की परीक्षा आप दे रहे हैं |

53. क्या SSC के Exam के पेपर लीक होते हैं ?

ऐसा करना अब संभव नहीं है हाँ कुछ खबरें पहले आई थीं, पर सभी में CBI जाँच चल रही है और आप इस पर ध्यान भी मत दीजिये क्यूंकि ऐसा तो कभी संभव नहीं की सारी की सारी Seats पर नक़ल करने वाले लोग आ जायें और अगर मैं मान भी लूं की कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं तो हो सकता है Cutoff थोड़ा ऊपर चली जायेगी तो बस आप पहले से ही इतनी तैयारी कीजिए कि कोई भी आपका कुछ बिगाड़ ही ना पाए कुछ भी Cutoff हो आपका Selection हो जाए |

54. क्या एसएससी में Interview होता है या नहीं ?

नहीं अब एसएससी में साक्षात्कार नहीं होते |

55. क्या Graduation के साथ साथ SSC की तैयारी कर सकते हैं ?

बिलकुल कर सकते हैं यदि आपके पास पर्याप्त समय है तो आपको अवश्य ही तैयारी करनी चाहिए और Graduation के अंतिम वर्ष में ये परीक्षा देनी चाहिए ताकि एक ही प्रयास में सफल हो सकें

56. मेरे 12th में 77% हैं क्या मैं SSC की तैयारी कर सकता हूँ ?

33% भी होते तो भी दे सकते थे, यहाँ Percentage से कोई फर्क नहीं पड़ता

57. 12th में Arts लिया था क्या मैं SSC का Exam दे सकता हूँ ?

कोई भी सब्जेक्ट हो कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपकी तैयारी से फर्क पड़ता है

58. SSC की B और C ग्रुप की नौकरीयों के लिए Graduation करना जरूरी है क्या ? 

Group B की नौकरियों के लिए Graduation जरूरी है तभी आप SSC Graduate लेवल दे पायेंगे

59. क्या एसएससी पास करने के बाद सरकारी नौकरी मिलना पक्का है ?

हाँ ये Exam नौकरी के लिए ही है

60. SSC की तैयारी के लिए रोज कितना घंटे पढूं ?

अपनी क्षमता अनुसार पहले 2-3 घंटे फिर 3-4 और फिर 6 घंटे तक पढ़ सकते हैं बस ध्यान में ये रखें कि परीक्षा से एक माह पूर्व ही अपनी तैयारी ख़त्म कर लें और फिर Revision शुरू, और Practice साथ साथ चलने दें |

ssc, ssc cgl

61. क्या SSC Exam में Corruption होता है क्या मैं इसलिए पूछ रहा हूँ कि मै तैयारी करूं और कहीं Result ही आ आये ?

भाई होता भी होगा तो सारी Seats कहीं नहीं जाने वाली, आप उस एक सीट पर ध्यान लगाओ जो आपको चाहिए, उसके लिए Cutoff सोचो, अपना समय ये सब सोच कर ख़राब मत करो |

62. SSC SHSL का online exam. किस भाषा मे होता है? Hindi/English

दोनों भाषाओ में

63. SSC CGL/CHSL के लिए कोई Diploma भी चाहिए क्या ?

कोई Diploma नहीं चाहिए

64. SSC में Physical Test भी होता है क्या मुझे SSC CGL की तैयारी करनी है 

SSC CGL, SSC MTS, SSC CHSL, SSC Stenographer में कोई Physical Test नहीं होता, हाँ Constable GD के लिए होता है |

65. ये SSC कोई कोर्स है या Direct Exam है ?

ये Direct Exam है जो किसी भी कोर्स से लाख गुना बेहतर है |

66. अगर मैं SSC की तैयारी करूं तो क्या रेलवे के Exam में भी फायदा मिलेगा ?

हाँ बिलकुल मिलेगा |

67. SSC का Syllabus कितने महीने का होता है ? 

कोई भी समय सीमा नहीं है वो तो आप पर ही निर्भर करता है कि आप कितने समय में इसे पूरा करते हैं

68. SSC के एडमिशन के लिए क्या करें और कैसे करें ?

ये कोई कोर्स नहीं है एग्जाम है आपको एडमिशन नहीं लेना है हाँ कोचिंग में एडमिशन ले सकते हैं |

69. क्या मैं 10th पास करने के बाद ssc का exam दे सकता हूँ ?

हाँ SSC MTS का Exam दे सकते हैं पर 18 वर्ष का होना जरूरी है

70. क्या ssc cgl के द्वारा CID officer बन सकता हूँ ?

CID तो नहीं पर हाँ CBI Sub Inspector जरूर बन सकते हैं

71. SSC के लिए Online Apply कैसे करते हैं ? 

आप एसएससी की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं

72. SSC की Official Website क्या है ?

वैसे हर Region की अलग Website है पर मुख्य वेबसाईट – https://ssc.nic.in है

73. कौन कौन सी पोस्ट के लिए DEST होता है ?

ये Tax Assistant की पोस्ट के लिए होता है इसमें आपको 15 मिनट में 2000 keystroke की typing speed देनी होती है |

74. SSC CGL/CHSL परीक्षा में पास होने के बाद जो मेडिकल टेस्ट होता है वो कैसा होता है ?

बेहद सामान्य वो आपको खुद से कराना होता है और joining के समय पर medical report जमा करनी होती है उसमें बस आपकी आँखें और कुछ सामान्य स्वास्थ्य जांच होती है बस

75. SSC CHSL में जो Typing Test होता है वो कैसा होता है ?

बेहद सरल होता है हिंदी में 30 Wpm और अंग्रेजी में 35 Wpm की स्पीड मांगी जाती है ये 15 मिनट का होता है |

76. एसएससी में CPT (Computer Proficiency Test) क्या होता है उसमें क्या पूछा जाता है और कौन सी पोस्ट के लिए होता है ?

  • ये फिलहाल Assistant section office in MEA और Assistant Section officer in CSS के लिए है |
  • इसमें 4 चीजें मुख्य तौर पर देखी जाती हैं Word, Excel और Power point का प्रयोग, और आपकी Typing.

77. मुझे पढ़ाई छोड़े कुछ साल हो गए हैं क्या मैं SSC की तैयारी कर सकता हूं ?

बिल्कुल कर सकते हैं यदि अभी Age Limit बाकी है तो

ssc

78. क्या SSC Exam देने जाने के लिए भत्ता देता है?

नहीं

79. एसएससी के परीक्षा केंद्र (exam centre) कहां कहां हैं ?

लगभग हर बड़े शहर में इसका Exam Centre बनाया जाता है और अब उन Institutes में Centre बनते हैं जिनमें Computer Lab हो |

80. SSC CGL/CHSL में Engineers का चयन अधिक होता है क्या कारण है ?

मुझे 3-4 वजह दिखाई देती हैं –

  1. SSC से लगने वाली नौकरी इतनी बहुत होती है इसलिए Engineers भी इसकी तरफ आकर्षित होकर Form भरते हैं |
  2. Engineers का गणित अच्छा होता है |
  3. Engineers की English भी अच्छी होती है
  4. Engineers को मेहनत करने की आदत हो जाती है |

81. क्या SSC के सभी Exam समय पर होते हैं ?

हाँ SSC Calendar के अनुसार ही Exam कराये जाते हैं पर विशेष परिस्थितियों में Date Change भी होती है |

82. SSC के Exam में प्रारम्भ से अंतिम रिजल्ट तक लगभग कितना समय लग जाता है ?

वैसे तो नियम 1 साल का बना रखा है पर बहुत सारे कारणों से आज कल समय लग जाता है पर ये फिर से 1 साल ही जो जाएगा

83. SSC की विभिन्न परीक्षाओं में प्रतिवर्ष लगभग कितने लोग सफल होते हैं ?

अनुमानत: 12 से 14 हजार

84. एसएससी से Selection के बाद Joining में कितना वक्त लग जाता है ?

  • चयन होने के बाद आपके Documents आपके Department यानी जिसमें आपका Selection हुआ है उसमें भेजे जाते हैं !
  • उसके बाद वो Department आपको Joining Letter भेजता है और आपकी एक जांच रिपोर्ट भी पुलिस से मांगी जाती है |
  • आपको मेडिकल जांच भी करानी होती है जिसकी रिपोर्ट आपको Joining के समय देनी होती है |
  • इस सब में 1 महीने से लेकर 3 महीने और कभी कभी उससे भी अधिक समय लग सकता है |
  • ये Department पर निर्भर करता है कि वो कितना तत्परता से काम करता है |

SSC CGL के बारे में और अधिक जानकारी 

एसएससी सीजीएल SSC CGL – GOVERNMENT OF INDIA STAFF SELECTION COMMISSION COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION SCHEME OF EXAMINATIONएसएससी सीजीएल SSC CGL Official Notification

  • एसएससी सीजीएल SSC CGL का Notification आ चुका है, आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |
  • एसएससी सीजीएल SSC CGL Notification Regarding Exam Date of SSC CGL – Download

एसएससी सीजीएल SSC CGL CALENDAR

SSC CGL Calendar PDF Download करने के लिए यहाँ click करें – Calendar

SSC CGL EXPECTED VACANCIES

  • फिलहाल इस विषय में कुछ भी नहीं कहा जा सकता |

BOOKS FOR SSC CGL एसएससी सीजीएल

एसएससी सीजीएल SSC CGL Tier 2 Study Material Free in Hindi

Math for SSC CGL Tier 2 in Hindi

English Notes for SSC CGL Tier 2 in Hindi

एसएससी सीजीएल की सैलरी कितनी होती है?

प्रत्येक पद का कुल इन-हैंड SSC CGL वेतन 2022 उसके वेतन ग्रेड स्तर के अनुसार 25,500 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच भिन्न होता है जिसमें विभिन्न भत्ते लिंक HRA, यात्रा भत्ता, DA, आदि भी शामिल हैं

SSC CGL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2022 रात 11 बजे तक है. साथ ही रात 11 बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

एसएससी सीजीएल SSC CGL Study Material in Hindi

tm 59432 ssc cgl

सामान्य अध्ययन (General Studies in Hindi For SSC CGL)

Math English and Reasoning for एसएससी सीजीएल SSC CGL Tier 1 in Hindi

बाहरी लिंक – 

Categorized in: