Andhra Pradesh GK in Hindi | आन्ध प्रदेश | सामान्य ज्ञान
Andhra Pradesh GK in Hindi| आन्ध प्रदेश | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य
Andhra Pradesh GK in Hindi
राज्य निर्माण – 1 नवम्बर, 1956
क्षेत्रफल – 160205 वर्ग किमी
मुख्य भाषाएँ – तेलुगू और उर्दू
राजधानी – हैदराबाद
इतिहास (Andhra Pradesh History in Hindi)
आन्ध प्रदेश का प्रथम उल्लेख ऐतरेय ब्राह्मण से प्राप्त होता है । वास्तव में आक प्रदेश का नियमित इतिहास 236 ईसा पूर्व से प्राप्त होता है ।
अशोक के निधन के पश्चात सातवाहनों, शकों, इक्ष्वाकुओं, पूर्वी चालुक्यों और काकतीयों ने इस तेलुगू क्षेत्र पर शासन किया । इसके पश्चात विजयनगर और निजामों का इस क्षेत्र पर अधिकार रहा ।
अंग्रेजों ने निजाम से इस क्षेत्र को अपने नियन्त्रण में ले लिया ।
स्वतन्त्रता के पश्चात विशुद्ध भाषायी आधार पर बनने वाला यह प्रथम राज्य है । राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत हैदराबाद राज्य का आन्त प्रदेश में विलय कर लिया गया, जिसके परिणामस्वरूप 1 नवम्बर 1956 को यह अस्तित्व में आया।
विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य (Andhra Pradesh GK in Hindi)
आन्ध प्रदेश क्षेत्रफल और जनसख्या की दृष्टि से भारत का पाँचवाँ सबसे बडा राज्य है। इसके उत्तर मे ओडिशा तथा छत्तीसगढ, दक्षिण मे तमिलनाडु, दक्षिण-पश्चिम में कर्नाटक और पूर्व में बगाल की खाडी है|
रॉयल रायलसीमा क्षेत्र -अनन्तपुर, चित्तूर, कुडप्पा तथा करनूल
तटवर्ती आन्ध्र क्षेत्र – पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, नेल्लोर, गुंटूर, प्रकाशम,श्रीकाकुलम,विजयनगरम,विशाखापट्टनम तथा ‘ पश्चिमी गोदावरी
प्रमुख नदियाँ -कृष्णा एव गोदावरी
तेलांगना क्षेत्र -हैदराबाद, आदिलाबाद, करीमनगर, महबूबनगर, खम्माम, नालगोण्डा, वारगल, मेडक, निजामाबाद तथा रंगरेड्डी|
सर्वोच्च चोटी -महेन्द्रगिरि
कृषि -राज्य के कुल अनाज उत्पादन में चावल का हिस्सा 77% है । अत इसे भारत का धान का कटोरा कहा जाता है।
अन्य फसलें – ज्वार, बाजरा, तम्बाकू, कपास तथा गन्ना|
वन उत्पाद -सागवान, यूकेलिप्टिस, काजू कैक्यूरीना और इमारती लकड़ी
पर्यटन स्थल -चारमीनार, सालारजग सग्रहालय, गोलकुण्डा किला, श्री वेकटेश्वर मन्दिर (तिरुपति मन्दिर), श्रीमल्लिकार्जुन स्वामी मन्दिर हुसैन सागर झील|
नृत्य -कुचिपुड़ी
प्रमुख संस्थान -डीएनए फिंगरप्रिण्टिग और निदान केन्द्र, केन्द्रीय शुष्क भूमि अनुसन्धान केन्द्र, (डीआरडीओ). भारतीय साख्यिकी संस्थान, हिन्द महासागर अध्ययन केन्द्र|
त्यौहार -पोंगल, उगडी, गणेश चतुर्दशी, राजुला
जनजाति -भील, भगत, कमार, कोण्डा
पुरस्कार – नन्दी पुरस्कार (तेलुगू फिल्म), शुभ्रम पुरस्कार (स्वच्छता), उगादी पुरस्कार (साहित्य कला), हमसा पुरस्कार (साहित्य, सगीत के क्षेत्र में)|
बन्दरगाह केन्द्र सरकार का मुख्य बन्दरगाह विशाखापट्टनम तथा राज्य सरकार के 13 छोटे बन्दरगाह राज्य में स्थित हैं । समुद्री गतिविधियों (जैसे-अन्तर्राष्ट्रीय शिपिंग, तटीय शिपिंग, पोत मरम्मत मछली पकड़ने, पर्यटन तथा खेलों आदि) के लिए बन्दरगाह महत्वपूर्ण विकास की क्षमता रखते हैं।
तेलंगाना ओर आंध्रप्रदेश दोनों की राजधानी हैदराबाद ही है।