Andhra Pradesh GK in Hindi| आन्ध प्रदेश | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

Andhra Pradesh GK in Hindi

  • राज्य निर्माण – 1 नवम्बर, 1956
  • क्षेत्रफल – 160205 वर्ग किमी
  • मुख्य भाषाएँ – तेलुगू और उर्दू
  • राजधानी – हैदराबाद

इतिहास (Andhra Pradesh History in Hindi)


  • आन्ध प्रदेश का प्रथम उल्लेख ऐतरेय ब्राह्मण से प्राप्त होता है । वास्तव में आक प्रदेश का नियमित इतिहास 236 ईसा पूर्व से प्राप्त होता है ।
  • अशोक के निधन के पश्चात सातवाहनों, शकों, इक्ष्वाकुओं, पूर्वी चालुक्यों और काकतीयों ने इस तेलुगू क्षेत्र पर शासन किया । इसके पश्चात विजयनगर और निजामों का इस क्षेत्र पर अधिकार रहा ।
  • अंग्रेजों ने निजाम से इस क्षेत्र को अपने नियन्त्रण में ले लिया ।
  • स्वतन्त्रता के पश्चात विशुद्ध भाषायी आधार पर बनने वाला यह प्रथम राज्य है । राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत हैदराबाद राज्य का आन्त प्रदेश में विलय कर लिया गया, जिसके परिणामस्वरूप 1 नवम्बर 1956 को यह अस्तित्व में आया।

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य (Andhra Pradesh GK in Hindi)

  • आन्ध प्रदेश क्षेत्रफल और जनसख्या की दृष्टि से भारत का पाँचवाँ सबसे बडा राज्य है। इसके उत्तर मे ओडिशा तथा छत्तीसगढ, दक्षिण मे तमिलनाडु, दक्षिण-पश्चिम में कर्नाटक और पूर्व में बगाल की खाडी है|
  • रॉयल रायलसीमा क्षेत्र -अनन्तपुर, चित्तूर, कुडप्पा तथा करनूल
  • तटवर्ती आन्ध्र क्षेत्र – पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, नेल्लोर, गुंटूर, प्रकाशम,श्रीकाकुलम,विजयनगरम,विशाखापट्टनम तथा ‘ पश्चिमी गोदावरी
  • प्रमुख नदियाँ -कृष्णा एव गोदावरी
  • तेलांगना क्षेत्र -हैदराबाद, आदिलाबाद, करीमनगर, महबूबनगर, खम्माम, नालगोण्डा, वारगल, मेडक, निजामाबाद तथा रंगरेड्डी|
  • सर्वोच्च चोटी -महेन्द्रगिरि
  • कृषि -राज्य के कुल अनाज उत्पादन में चावल का हिस्सा 77% है । अत इसे भारत का धान का कटोरा कहा जाता है।
  • अन्य फसलें – ज्वार, बाजरा, तम्बाकू, कपास तथा गन्ना|

  • वन उत्पाद -सागवान, यूकेलिप्टिस, काजू कैक्यूरीना और इमारती लकड़ी
  • बिजली परियोजनाएँ – नागार्जुन सागर और नीलम सजीव रेड्डी सागर |
  • पर्यटन स्थल -चारमीनार, सालारजग सग्रहालय, गोलकुण्डा किला, श्री वेकटेश्वर मन्दिर (तिरुपति मन्दिर), श्रीमल्लिकार्जुन स्वामी मन्दिर हुसैन सागर झील|
  • नृत्य -कुचिपुड़ी
  • प्रमुख संस्थान -डीएनए फिंगरप्रिण्टिग और निदान केन्द्र, केन्द्रीय शुष्क भूमि अनुसन्धान केन्द्र, (डीआरडीओ). भारतीय साख्यिकी संस्थान, हिन्द महासागर अध्ययन केन्द्र|
  • त्यौहार -पोंगल, उगडी, गणेश चतुर्दशी, राजुला
  • जनजाति -भील, भगत, कमार, कोण्डा
  • पुरस्कार – नन्दी पुरस्कार (तेलुगू फिल्म), शुभ्रम पुरस्कार (स्वच्छता), उगादी पुरस्कार (साहित्य कला), हमसा पुरस्कार (साहित्य, सगीत के क्षेत्र में)|

  • बन्दरगाह केन्द्र सरकार का मुख्य बन्दरगाह विशाखापट्‌टनम तथा राज्य सरकार के 13 छोटे बन्दरगाह राज्य में स्थित हैं । समुद्री गतिविधियों (जैसे-अन्तर्राष्ट्रीय शिपिंग, तटीय शिपिंग, पोत मरम्मत मछली पकड़ने, पर्यटन तथा खेलों आदि) के लिए बन्दरगाह महत्वपूर्ण विकास की क्षमता रखते हैं।



Categorized in:

Tagged in:

,