गुजरात | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

  • स्थापना -1 मई, 1960
  • क्षेत्रफल -196024 वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -918
  • भाषा -गुजराती
  • राजधानी -गाँधीनगर
  • जनसंख्या -603836२8
  • साक्षरता -79.31%
  • जनसख्या घनत्व -308

  • नदी -नर्मदा, ताप्ती, लूनी, साबरमती

इतिहास


  • गुजरात के इतिहास की परम्परा हमें भगवान कृष्ण के समय से दिखती है। श्री कृष्ण मथुरा छोड्‌कर द्वारिका जा बसे। इसके पश्चात मौर्य, गुप्त, प्रतिहार, चालुक्य राजाओं ने इस पर राज किया।मीराबाई की मृत्यु भी द्वारिका में हुई थी।
  • तुर्कों, मराठों और ब्रिटिश  शासन का भी सामना करना पड़ा। आजादी से पूर्व गुजरात दो भागों में बँटा था-एक ब्रिटिश क्षेत्र तथा दूसरा देसी रियासतें।
  • राज्यों के पुनर्गठन के कारण सौराष्ट्र के राज्यों व कच्छ के केन्द्र शासित प्रदेश को पूर्व ब्रिटिश गुजरात में मिलाकर द्विभाषी मुम्बई राज्य का गठन किया गया ।

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

  • गुजरात भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है । इसके उत्तर में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में राजस्थान, पश्चिम में अरब सागर, दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण में महाराष्ट्र है ।
  • कृषि -गुजरात भारत में कपास और मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है। तम्बाकू में इसका द्वितीय स्थान है।
  • राष्ट्रीय उद्यान -गिर राष्ट्रीय उद्यान, वेलावदार राष्ट्रीय उद्यान, बसन्दा राष्ट्रीय उद्यान, मैरीन राष्ट्रीय उद्यान
  • कला एवं शिल्पकला -इसमे जामनगर की बँधाई व रँगाई की तकनीक, पाटन का उत्कृष्ट रेशमी वस्त्र पटोला, पालनपुर का इत्र इत्यादि प्रमुख हस्तशिल्प कार्य हैं । शिल्पकला में अहमदाबाद व सूरत के लघु मन्दिरों का काष्ठशिल्प तथा पौराणिक मूर्तियाँ उल्लेखनीय है

  • पर्यटन स्थल -द्वारिका, सोमनाथ (12 ज्योतिर्लिंगों मे से एक), पालीताना, पावागढ़, अम्बाजी भद्रेश्वर, शामलाजी, तारंगा और गिरनार इत्यादि धार्मिक स्थल हैं । इसके अतिरिक्त पोरबन्दर पाटन, सिद्धपुर, घुसली, दभेई, बड़नगर, मोटेरा (सूर्य मन्दिर), लोथल व अहमदाबाद इत्यादि प्रसिद्ध स्थल हैं।
  • त्यौहार व मेले -तरणेतर गाँव में भगवान शिव की स्तुति मे ‘ तरणेतर मेला ‘ लगता है । चैत्र के शुक्ल पक्ष की नवमी को पोरबन्दर के पास माधवपुर में ‘ माधवराय मेला ‘ लगता है । प्रत्येक वर्ष ‘ अम्बाजी का मेला ‘ बाँसबाडा जिले में लगता है। ‘द्वारिका मेला ‘ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगता है ।
  • बन्दरगाह -गुजरात में 41 छोटे तथा मध्यम बन्दरगाह हैं जबकि काण्डला राज्य का प्रमुख बन्दरगाह है।
  • जनजाति -बरदा, बामचा, गोण्ड, भील, चामार, वर्ली, गमित, कोली
  • नृत्य -गरबा (नवरात्रि के समय), लास्या (प्रेमभाव ), पणिहारी (उत्सवी पर महिलाओं द्वारा), डाण्डियावस (देवी दुर्गा के सम्मान में), झकोलिया (मछुआरों द्वारा)
  • शोध संस्थान -फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी, अहमदाबाद टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन, इण्डियन इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेण्ट, सरदार पटेल इंस्टीट्‌यूट ऑफ इकोनॉमिक एण्ड सोशल रिसर्च, ओरिएण्टल इंस्टीट्‌यूट, सेण्ट्रल साल एण्ड मैरीन केमिकल रिसर्च इंस्टीट्‌यूट

 




Categorized in:

Tagged in:

,