दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi in Hindi)

  • स्थापना- दिसम्बर,1991
  • क्षेत्रफल-1483  वर्ग किमी
  • लिंगानुपात- 866
  • भाषा- हिन्दी, उर्दू पंजाबी और अंग्रेजी दिल्ली
  • राजधानी- दिल्ली
  • जनसंख्या- 16753235
  • साक्षरता-86.34%
  • जनसंख्या घनत्व- 11297

  • जिलों की संख्या- 9

इतिहास


  • अनंगपाल तोमर द्वारा दिल्ली की स्थापना की गई थी । हालाँकि इस पर विभिन्न वंशों का शासन रहा।
  • 13 वीं से 17 वीं शताब्दी तक इस पर तुर्की,अफगानों तथा मुगलों का अधिकार रहा। 18 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में यहाँ पर अंग्रेजों का शासन रहा। वर्ष 1911 में ब्रिटिश भारत राज्य की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित कर दी गई।
  • वर्ष 1956 में यह केन्द्र शासित प्रदेश बना तथा 69वे संविधान संशोधन विधेयक द्वारा दिल्ली में विधानसभा का गठन हुआ।

भौगोलिक विशेषताएँ

  • इसके उत्तर, पश्चिम तथा दक्षिण में हरियाणा एवं पूर्व में उत्तर प्रदेश है ।
  • नदी- यमुना

अन्य प्रमुख तथ्य

  • परिवहन– तीन हवाई अड्‌डे-इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डा, पालम हवाई अड्‌डा, सफदरजंग हवाई अड्‌डा।
  • रेलवे स्टेशन-दिल्ली, नई दिल्ली, निजामुद्‌दीन। तीन बस स्टेशन-कश्मीरी गेट, सराय काले खाँ, आनन्द विहार ।

  • त्यौहार– रोशनआरा उत्सव, शालीमार उत्सव, कुतुब मेला, शीतकालीन मेला,
  • पर्यटन मेला- जहाने-खुसरो उत्सव व आम महोत्सव ।
  • पर्यटन स्थल– लाल किला, जामा मस्जिद, कुतुबमीनार, इण्डिया गेट, लक्ष्मीनारायण मन्दिर, हुमायूँ का मकबरा, लोटस टैम्पल इत्यादि।
  • संस्थान– ऑल इण्डिया इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, इण्डियन एग्रीकल्वर रिसर्च इस्टीट्‌यूट, इण्डियन इंस्टीट्‌यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इण्टरनेशनल सेण्टर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी, नेशनल ब्रेन रिसर्च सेण्टर, नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लाण्ट जीनोम रिसर्च, नेशनल इस्टीट्‌यूट ऑफ इम्युनोलॉजी|



Categorized in:

Tagged in:

,