रेमन मैगसेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है। इसे प्राय: एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है। यह रेमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन द्वारा फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है।

  • यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित “रॉकफेलर ब्रदर्स फण्ड” के ट्रस्टियों द्वारा सन् १९५७ में स्थापित किया गया।
  • फिलिपिन्स की सरकार की सहमति से वहाँ के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की स्मृति में यह पुरस्कार आरम्भ किया गया ताकि उनकी आम जनता की साहसपूर्वक सेवा, लोकतांत्रिक समाज में व्यावहारिक आदर्शवादिता एवं निर्मल सरकारी चरित्र की याद को ताजा रखा जा सके।

पुरस्कार की श्रेणियाँ

  • सरकारी सेवा (Government Service)
  • सार्वजनिक सेवा (Public Service)
  • सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
  • पत्रकारिता, साहित्य एव सृजनात्मक संचार कलाएँ (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
  • शान्ति एवं अन्तरराष्ट्रीय सद्भावना (Peace and International Understanding)
  • उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership)

पुरस्कार जीतने वाले भारतीय

  • अमिताभ चौधरी
  • अरविंद केजरीवाल
  • अरुण शौरी
  • अरुणा राय
  • अंशु गुप्ता
  • इला रमेश भट्ट
  • कमलादेवी चट्टोपाध्याय
  • किरण बेदी

  • कुलेन्देइ फ़्रांसिस
  • के वी सुबन्ना
  • गौड़ किशोर घोष
  • चंडीप्रसाद भट्ट
  • सी॰ डी॰ देशमुख
  • त्रिभुवनदास कृषिभाई पटेल
  • दारा नुसूरवानजी खुरोडी
  • हरीश हाण्डे

  • जॉकिन अर्पुतम
  • जेम्स माइकल लिंगदोह
  • जयप्रकाश नारायण
  • बाबा आमटे
  • बानू जहाँगीर कोयाजी
  • बूबली जॉर्ज वर्घीज़
  • मैबेल अरोल
  • महाश्वेता देवी

  • महेश चंद्र मेहता
  • मणिभाई देसाई
  • मंदाकिनी आम्टे
  • मदर टेरेसा
  • एम॰ एस॰ सुब्बुलक्ष्मी
  • एम॰ एस॰ स्वामीनाथन
  • नीलिमा मिश्रा
  • पालगुम्मी साईंनाथ

  • पांडुरंग शास्त्री आठवले
  • प्रकाश आम्टे
  • प्रमोद करण सेठी
  • राजेन्द्र सिंह
  • रवि शंकर
  • आर के लक्ष्मण
  • रजनीकांत शंकरराव अरोल
  • लक्ष्मी चंद्र जैन

  • लक्ष्मी नारायण रामदास
  • सत्यजित राय
  • सोम्भू मित्रा
  • संदीप पाण्डे
  • संजीव चतुर्वेदी
  • शांता सिन्हा
  • टी एन शेषन
  • वी शांता

  • वर्गीज कुरियन
  • विनोबा भावे



Categorized in:

Tagged in:

,