एक गाँव में एक साधु महाराज रहा करते थे, भगवान के बड़े भक्त थे !
एक बार गाँव में बाढ़ आ गयी, सभी लोग निकलने लगे
पर साधु नहीं निकले
एक व्यक्ति ने जाते जाते बोला महाराज बाढ़ आई है मेरे साथ चलो
साधु महाराज ने कहा मुझे तो भगवान ही बचाने आएंगे, मैं तभी जाऊंगा
पानी भरने लगा, फिर एक नाव आई, साधु महाराज ने उसे भी मना कर दिया
जाने वाले आखिर हेलिकोप्टर को भी साधु महाराज ने मना कर दिया
साधु मृत्यु के बाद भगवान के पास पहुंचे और पूछा "प्रभु मैं आपका इतना बड़ा भक्त था आपने मुझे क्यूँ नहीं बचाया ?"
भगवान ने कहा - मैं तुझे बचाने 3 बार आया, एक बार पैदल, फिर नाव से और फिर हेलीकाप्टर से, तूने मुझे पहचाना ही नहीं !
तो किसी भी अच्छे समय का इंतजार मत करो जो भी करना है आज और अभी से ही शुरू कर दो।
इसी तरह हमें जीवन में अनेक अवसर मिलते हैं किन्तु हम यह सोचते है कि यह सही नहीं है और वक्त को यूँहीं गँवा देते हैं, जबकि हर अवसर हमें भगवान ने ही दिया होता है !