एक बार एक राजा ने अपने सैनिकों को आदेश दिया कि सड़क के बीचों बीच पत्थर रख दो
सैनिकों ने आदेश का पालन किया
उस सड़क से ढेरों लोग निकले पर किसी ने भी उस पत्थर को नहीं हटाया
उल्टा कुछ लोग राजा को ही बुरा भाला कहने लगे
तभी वहाँ से एक Tourist का गुज़रना हुआ
उसने सोचा कि लोगों को इस पत्थर की वजह से कितनी परेशानी हो रही होगी
ये सोचकर वो अकेली ही उस पत्थर को धकेलने लगी, फिर कुछ लोगों की मदद से उसे हटा दिया गया
उस पत्थर के नीचे लड़की को एक नोट मिला जो उसके लिए था जो पत्थर हटाएगा, उसमें खजाने का पता लिखा था
लड़की को खज़ाना मिला और लोगों को सीख
तो आज की सीख है कि हम जिन परेशानियों से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे होते हैं वास्तव में वहीँ से हमारी कामयाबी का रास्ता होकर गुज़रता है !